ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

टाक्टे तूफान की वजह से दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, कई जगह जलभराव; जानें- मौसम का हाल

नई दिल्ली। टाक्टे तूफान की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान जमकर हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। बृहस्पतिवार सुबह से ही आलम यह है कि गर्मी नदारद है। एसी-कूलर बंद हो गए हैं, जबकि पंखा चलाने पर भी लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, पिछले कई घंटे  से दिल्ली में हो रही बारिश के कारण  राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की वजह से गई जगहों पर जलभराव हो गया है।

इससे पहले दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान  23.0 डिग्री सेल्सियस,  जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला गया। वहीं, बृहस्पतिवार को भी टाक्टे तूफान की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश हो सकती है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है, वहीं बीच-बीच में बारिश होने के भी आसार हैं। कुलमिलाकर अगले कुछ दिनों तक गर्मी लोगों को बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान टाक्टे के और कमजोर पड़ने के बावजूद बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

इससे पहले बुधवार को दिनभर रुक-रुककर कभी तेज और कभी हल्की बारिश बारिश का सिलसिला चलता रहा। शाम को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान सुबह से ही लोग घर से बाहर ही नहीं निकल पाए। वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मई में आमतौर पर इतना कम अधिकतम तापमान नहीं जाता। यह सीधे तौर पर टाक्टे तूफान और पश्चिमी विक्षोभ का संयुक्त असर है। उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने बादल बने हुए हैं। ऐसे बादल आमतौर पर मानसून में ही देखने को मिलते हैं, जबकि अभी प्री-मानसून का दौर चल रहा है।

दिल्ली में 60 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। वहींं, अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री कम यानी 23.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। 1951 के बाद यह मई माह का सर्वाधिक कम अधिकतम तापमान है।