ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

पुलिस विभाग के बम निरोधक दस्ता प्रभारी के नाम फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर साइबर ठगी की साजिश

जबलपुर। जिला पुलिस के बम निरोधक दस्ता प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के नाम व फोटो का उपयोग कर साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाई। जिसके बाद उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग कर ठगी का प्रयास किया गया। उक्त जानकारी मिलने पर निरीक्षक सिंह ने फेसबुक पर जानकारी देकर लोगों को सतर्क करते हुए ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई। विदित हो कि विगत माह कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नाम व फोटो का उपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर इसी तरह की ठगी का प्रयास किया गया था। इधर, निरीक्षक सिंह की सक्रियता के कारण तमाम लोग साइबर ठगी का शिकार होने से बच गए।

बहुत अर्जेंट है, दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है: निरीक्षक सिंह ने बताया कि उनकी फोटो व नाम का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई। जिसके बाद उनके संपर्क वालों से फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग कर साइबर ठग ने रुपयों की मांग की। अज्ञात ठग ने लोगों को बताया कि किसी करीबी दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। जिसकी मदद के लिए फौरन पैसों की आवश्यकता है। उसने किसी से चार हजार तो किसी से 5-15 हजार रुपये मांगे।

फेसबुक पर जुड़े लोगों ने दी सूचना: फर्जी फेसबुक आइडी पर मैसेंजर से ठग के साथ चैटिंग करने वाले कुछ लोगों ने फोन कर निरीक्षक सिंह से बात कर अविलंब पैसों की आवश्यकता की पुष्टि की। जिसके बाद साइबर ठगी के प्रयास की घटना का पता चला। निरीक्षक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर लोगों को आगाह किया कि उनके नाम पर किसी भी तरह से नेटबैंकिंग पर लेनदेन न किया जाए।