ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

टाक्टे का असर, 10 साल में मई में सबसे ठंडा रहा बुधवार

भोपाल। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान टाक्टे के असर से राजधानी सहित प्रदेश के अनेक जिलों में रूक-रूक कर बौछारें पड रही हैं। बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से छह डिग्रीसे. कम रहा। साथ ही यह 10 वर्ष में मई माह का दिन का सबसे कम तापमान रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक टाक्टे के प्रभाव से लगातार नमी आने के कारण तीन दिन से बादल मौजूद हैं। साथ ही रूक-रूक कर बरसात हो रही है। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई है और अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि टाक्टे के असर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं और बरसात भी हो रही है। वर्तमान में तूफान अवबाद के रूप में राजस्थान से पश्चिमी उत्तरप्रदेश की तरफ बढ रहा है। इसके असर से गुरूवार को भी उप्र से लगे मप्र के ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में बरसात होने की संभावना है। वातावरण में बड;े पैमाने में नमी मौजूद रहने से राजधानी सहित अन्य जिलों में भी दोपहर बाद तापमान बढ;ने से गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड; सकती हैं। शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2012 से लेकर अभी तक बुधवार को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान 35.2 मई माह का दिन का सबसे कम तापमान है। इसके पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्रीसे. दर्ज किया गया था। इसके पहले 14 मई 2015 को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्रीसे रिकार्ड किया गया था। गुरूवार से अधिकतम तापमान में कुछ बढ;ोतरी होने की संभावना है।