ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

राजधानी हॉस्पिटल अग्निकांड मामला, दो फरार डॉक्टरों की गिरफ्तारी पर शांत पड़ी पुलिस

रायपुर। राजधानी अस्पताल अग्निकांड में सात कोरोना मरीजों की मौत में मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दो डॉक्टर जमानत पर रिहा हो चुके हैं। वहीं, दो अन्य फरार चल रहे डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भी शांत पड़ गई है। इससे पुलिस पर उपरी दबाव में गिरफ्तारी न करने के आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार दो डॉक्टरों की तलाश जारी है।

वे रायपुर से गायब हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम संभावित स्थानों पर रवाना करने की तैयारी है। फिलहाल डॉक्टरों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। पचपेढ़ी नाका स्थित राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पिछले महीने भीषण अग्निकांड में कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गई थी। मामले में दोषी पाए गए दो डॉक्टर सचिन मल्ल और आनिंदो राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

कुछ दिन बाद ही दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गए। जबकि अभी तक डॉ.विनोद कुमार लालवानी और संजय जाधवानी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने दोनों डॉक्टरों के अवंति विहार और देवेंद्रनगर स्थित घर में दबिश दी थी, लेकिन वे नहीं मिले।

हालांकि, रसूखदार डॉक्टरों ने आखिर तक प्रशासन पर दबाव बनाकर बचने की कोशिश की थी। जांच एजेंसियों को न केवल गुमराह किया बल्कि ऊपरी दबाव भी बनाया। मगर, जब प्रशासन पर सवाल उठने लगे तब जिम्मेदारों ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर शिंकजा कसा।

गिरफ्तारी के बाद पेश करेंगे चालान

टिकरापारा पुलिस थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी और जेल जाने के डर से दोनों डॉक्टर फिलहाल शहर से गायब हैं। राजधानी अस्पताल अग्निकांड मामले की बिजली विभाग, फायर सेफ्टी विभाग और एफएसएल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसी के आधार पर आरोपित डॉक्टरों की गिरफ्तारी की गई थी। फरार दोनों डाक्टरों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए जा रही हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही चालान तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।