ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

अधीर रंजन का गुलाम नबी पर कटाक्ष, आना-जाना आसान पर कांग्रेस में टिके रहना मुश्किल

नई दिल्‍ली । बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस की रामलीला से हल्लाबोल रैली के दौरान रामलीला मैदान से कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी छोड़कर जाने वालों पर जमकर कटाक्ष करते हुए तंज कसा। रैली में चौधरी ने गुलाम नबी आजाद का नाम तो नहीं लिया मगर उन पर वार खूब किए। चौधरी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी में आना आसान है, कांग्रेस पार्टी से जाना आसान है लेकिन कांग्रेस पार्टी में टिके रहना सबसे कठिन है।’ लोकसभा में पार्टी के नेता ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा, ‘आज जो सिपाही आए हैं, वे पद के लालच में रैली में नहीं आए हैं।’ चौधरी ने कहा, ‘जिंदगी में कितने दोस्‍त आए और कितने बिखर गए, कोई दो रोज के लिए, किसी ने दो कदम चलते ही हाथ जोड़ लिए…पर जिंदगी का दूसरा नाम है दरिया… वो तो बस बहता रहेगा चाहे रास्‍ते पर फूल गिरें या पत्‍थर… कांग्रेस एक दरिया है।’ आजाद ने कुछ दिन पहले पार्टी नेतृत्‍व से नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी। वह आज जम्‍मू में अपना राजनीतिक मंच लॉन्‍च करने वाले हैं।
कांग्रेस आज दिल्‍ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली कर रही है। मैदान में कुछ कार्यकर्ता हाथ में राहुल गांधी का पोस्टर लिए हुए हैं। जिसमें लिखा हुआ है- वी वांट राहुल गांधी एज प्रेजिडेंट।
कांग्रेस की रैली में राजस्थान से आकर कुछ डिग्रीधारक युवक रास्ते पर पकौड़े तलकर केंद्र सरकार और महंगाई का विरोध कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, राजस्थान से आए एक युवक जिन्होंने बी फार्मा की डिग्री ली है, हाथों में पकौड़े लेकर कह रहे हैं कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। खाने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और प्रधानमंत्री कहते हैं पकौड़े बेचो इसलिए आज सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली की जा रही है।
‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।’
दिल्ली में महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। रैली से पहले, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।’
कांग्रेस महासचिव और प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि हम लगभग 1 साल से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी महंगाई पर विशाल रैली है। जनता को सबसे ज्यादा चिंता महंगाई की है। खाद्य पदार्थों पर जिस तरह से जीएसटी लगाई गई है, उससे महंगाई बढ़ी है। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है।’