ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

CoviSelf Kit: अब घर बैठे कीजिये 2 मिनट में कोरोना की जांच और 15 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने एक अहम फैसला किया है। उसने एक ऐसी जांच किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर बैठे ही 2 मिनट कोरोना की जांच कर सकेंगे। कोविसेल्फ नामक इस किट से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे पता चलेगा कि कोरोना संक्रमण है या नहीं। इस किट की कीमत 250 रुपये है। आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में यह किट बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। आइसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी।

आइसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट को दी मंजूरी, सिर्फ नाक के सैंपल की जरूरत

इसके जरिये घर में ही नाक के जरिये जांच का सैंपल लिया जा सकेगा। इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं। इस टेस्टिंग किट को पुणे की मायलैब डिस्कवरी सोल्यूशंस लिमिटेड (Mylab Discovery Solutions Ltd) ने तैयार किया है। आइसीएमआर ने कहा है कि जो लोग घर में ही कोरोना जांच करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।  इस ऐप का नाम माईलैब कोविससेल्फ (Mylab Covisself) नाम है। उसके बाद जैसा-जैसा किट पर दिया गया है, उस हिसाब से उन्हें करना होगा जिससे कि पता चल पाएगा कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित है अथवा नहीं।

मोबाइल पर संबंधित एप डाउनलोड कर जांच की जा सकेगी

इसी एप के जरिये पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट की एक स्टि्रप मिलेगी, जिसका फोटो लेकर उसे अपलोड करना होगा। मोबाइल फोन का डाटा सीधे आइसीएमार कोविड-19 जांच पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। इसमें मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस टेस्ट के जरिये जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और उन्हें दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को तत्काल आरटी-पीसीआर टेस्ट करानी होगी। बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड की घरेलू टेस्ट के लिए अभी एक कंपनी ने पहले ही आवेदन कर दिया है और 3 अन्य कंपनियां पाइपलाइन में हैं। अगले सप्ताह तक हमारे पास 3 और कंपनियां होनी चाहिए।