हजीरा चौराहे पर होटल प्राइड में बिक रही थी अवैध शराब, क्राइम ब्रांच का छापा
ग्वालियर। हजीरा चौराहे पर पुलिस चौकी के ठीक पीछे होटल प्राइड पर गुरुवार की रात को क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। पुलिस ने तीन युवकों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा है। पुलिस ने होटल से डेढ़ लाख रुपये की कीमत की अलग-अलग ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह होटल प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी का बताया जा रहा है। यहां कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाकर अवैध शराब दो से ढाई गुना में बिक रही थी। इस होटल के पास लेबल-थ्री बार है।
हजीरा चौराहे पर स्थित बार से अवैध शराब बेचे जाने की शिकयातें मिल रहीं थी। गौर करने वाली बात हैं कि कर्फ्यू के दौरान इसी चौराहे पर पुलिस सुबह से रात तक चेकिंग करती है। 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी रहती है।इसके बाद भी पुलिस को कभी अवैध शराब बिकती नजर नहीं आ रही थी। चौराहे पर स्थित बार से अवैध शराब बेचे जाने की बात एसपी अमित सांघी के कानों तक पहुंचने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार की रात को पूरी तैयारी से होटल प्राइड पर छापा मारा। पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए अमर, मोनू व शिवम को पकड़ा है। छापे में तीस पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस पड़ताल कर होटल में अवैध शराब जमा करने वाले मूल तस्कर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गाैरतलब है कि काेराेना कर्फ्यू के बीच शहर में अवैध शराब का काराेबार तेजी से बढ़ा है। पुलिस ने अब तक कई जगह छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है।