टीचरों की कमी के चलते नहीं खोलने दिया गेट; BEO के आश्वासन पर माने
महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के कुरहावटा स्कूल के बाहर टीचरों की कमी के चलते प्रदर्शन करते ग्रामीण।हरियाणा में महेंद्रगढ़ के राजकीय उच्च विद्यालय कुरहावटा में अध्यापकों की कमी के चलते ग्रामीणों,अभिभावकों व बच्चों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया और स्कूल का गेट नहीं खोलने दिया। जिसके बाद मुख्य अध्यापक ने अपने सीनियर अधिकारियों से बातचीत की। जिसके बाद सूचना पाकर BEO मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को 10 दिन का आश्वासन दिया कि हम अध्यापकों की नियुक्ति करवा देंगे।ग्रामीणों ने बताया की स्कूल के अंदर अंग्रेजी, विज्ञान, ड्राइंग व संस्कृत विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त हैं। जिससे बच्चों को सारा दिन स्कूल में बैठकर ही वापस घर आना पड़ता है। इन अध्यापकों के ट्रांसफर होने के बाद भी विभाग की साइट पर कुरहावटा स्टेशन रिक्त नहीं दिखाए जा रहे, जिससे अन्य अध्यापकों की भी जॉइन नहीं कर सकते।इससे साफ होता है कि सरकार की मंशा कुछ और ही है। वहीं, सफाई कर्मचारी 4-5 वर्षों से नहीं है। अभिभावकों का कहना है कि अध्यापक उनके बच्चों से सफाई करवाते हैं न की पढ़ाई। बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाए और रिक्त पदों पर जल्दी से जल्दी नियुक्ति व सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाए ।