ब्रेकिंग
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ...

मालवा एक्सप्रेस के समय में बदलाव, अब दस मिनट पहले चलेगी

इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस के आगमन-प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। अब ट्रेन अपने तय समय से 10 मिनट पहले रवाना होगी। यात्रियों से समय का ध्यान रखने की अपील की गई है। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन के आगमन-प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 02919/02920 डा. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डा. अम्बेडकर नगर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है। अब यह ट्रेन 26 मई से अगले आदेश तक डा. अम्बेडकर नगर महू से 11.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर 12. 05 बजे आकर12.15 पर रवाना होगी। मंडल के देवास (12.51/12.53), उज्जैन(13.45/14.00), मक्सी (14.35/14.36), बेरछा (14.51/14.53), अकोदिया(15.19/15.20), शुजालपुर (15.32/15.34), कालापीपल (15.47/15.48) एवं सीहोर(16.10/16.11) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 17.10 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा-डा. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है, 28 मई से अगले आदेश तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 08.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(08.38/08.39), आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन), कालापीपल(09.05/09.06), शुजालपुर09.18/09.20), अकोदिया (09.33/09.34), बेरछा (10.00/10.02), मक्सी (10.29/10.30),उज्जैन (11.20/11.35), देवास (12.30/12.32) एवं इंदौर (13.40/13.50) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.30 बजे डा. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रास्ते में आने वाले राजा की मंडी, बजालता, संगर एवं मनवाल स्टेशनों पर ठहराव समाप्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कोच कंपोजिशन एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।