मुरादाबाद की युवती ने अमरोहा के लिव इन पार्टनर पर लिखाई रेप की रिपोर्ट
मुरादाबाद: पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है कि युवक ने एक फर्जी स्टांप तैयार करके उसके साथ शादी का नाटक किया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा।मुरादाबाद में 12 साल तक प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही एक युवती ने प्रेमी पर रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि, जब वह 16 साल की थी, तभी से प्रेमी उसके साथ रेप कर रहा है। युवती का कहना है कि प्रेमी ने उसे पहले पत्नी के रूप में रखा लेकिन बच्चा होने के बाद घर से निकाल दिया। युवती के बच्चे की उम्र अब 9 साल हाे चुकी है। उसका कहना है कि उससे पीछा छुड़ाकर उसका प्रेमी अब दूसरी शादी कर रहा है। जबकि वह उससे भी एक स्टांप पेपर पर शादी कर चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पूरी कहानी रेप पीड़िता की जुबानीमुरादाबाद में लाइनपार निवासी रेप पीड़िता ने को बताया -“ये करीब 12 साल पुरानी बात है। तब मैं महज 16 साल की थी। अपनी बहन की शादी में मेरी मुलाकात अमरोहा में रहने वाले अशोक सैनी से हुई थी। इसके बाद उसने मुझे शादी का झांसा देकर 16 साल की उम्र में ही मेरे साथ रेप किया। इसके बाद वो लगातार मेरे साथ गलत काम करता रहा।उसने एक स्टांप पेपर पर कुछ लिखवाकर मुझसे कहा कि हमारी शादी हो गई है। इसके बाद वो मुझे अपने साथ अपने घर ले गया। इस दौरान मेरे एक बेटा भी हुआ। जो अब मेरे साथ मायके में ही रहता है। अशोक ने कुछ समय बाद मुझे मारपीटकर घर से निकाल दिया। तब से मैं अपनी मां और भाई के साथ ही रहती हूं।इस बीच मैंने कई बार ससुराल जाने की कोशिश की लेकिन अशोक मुझे बुलाकर साथ नहीं ले गया। अब मुझे पता चला है कि वो दूसरी किसी लड़की से शादी करने जा रहा है। मैंने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।”ये तस्वीर अमरोहा के रहने वाले अशोक सैनी की है। उस पर 12 साल तक पीड़िता का शारीरिक शोषण करने के आरोप हैं।युवती से शादी का नाटक कियासीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप कुमार सिंह ने बताया, “मझोला थाने में एक युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि अमरोहा के रहने वाले अशोक सैनी नाम के युवक ने एक फर्जी स्टांप पर उसके साथ शादी का नाटक किया। इसी के सहारे वो उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।