अंबाला कैंट के तोपखाना में युवक ने किया था सुसाइड; सुसाइड नोट में लिखे थे नाम
अंबाला: हरियाणा के अंबाला में युवक द्वारा किए गए सुसाइड मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी के आशिक को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। आकाश पर प्रताड़ित करने के साथ-साथ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं।विदित हो कि 17/18 अगस्त की रात को अंबाला कैंट के तोपखाना निवासी अरूण (34) ने अपने ही घर में खूंटी पर फंदा लगा आत्महत्या की थी। अरुण ने मरने से पहले अपनी पत्नी के आकाश के साथ अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा था।सुसाइड नोट में लिखा था…अरुण ने सुसाइड नोट में लिखा कि लक्ष्मी के आकाश के साथ अवैध संबंध हैं। जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने अपने ससुराल वालों से बात की थी, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने या उसे समझाने की बजाए उसे स्पोर्ट किया। उसने खुद अपनी पत्नी लक्ष्मी को कई बार समझाया, लेकिन वह बार-बार उसे उस लड़के के साथ मिलकर मानसिक रूप से परेशान कर रही थी।सुसाइड नोट में पत्नी, उसके आशिक व ससुराल पक्ष पर उकसाने के आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने भाई राहुल की शिकायत पर पत्नी लक्ष्मी, ससुर राजू उर्फ लाला, सास बबली, साला कमल व सागर और आशिक आकाश के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था।अरुण की फाइल फोटो।अरुण की पत्नी के आकाश के साथ थे अवैध संबंधराहुल ने बताया कि उसके भाई अरुण की फरवरी 2020 में मेरठ के कंकडखेड़ा निवासी लक्ष्मी से शादी हुई थी। शादी के 2 माह बाद ही अरूण को पत्नी लक्ष्मी के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। लक्ष्मी का आकाश के साथ अफेयर था। इसी बात को लेकर अक्सर लक्ष्मी और अरूण के बीच झगड़ा होता था।जब मर्जी आकाश के पास चली जाती थी लक्ष्मीबताया कि उसकी भाभी लक्ष्मी आकाश के कहने पर जब मर्जी मायके चली जाती थी। वहां एक-एक महीना रहकर आती थी। उसके भाई अरूण ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में उसके परिजनों से बात की थी, लेकिन उन्होंने अरूण के साथ ही मारपीट की और उसके बाद से वे उसे प्रताड़ित करने लगे थे।