ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

अगड़बम कांवरियों का मुस्लिम भाइयों ने किया भव्य स्वागत

बाराबंकी। अनंत चौदस को अवसानेष्वर बाबा का जलाभिषेक करने डलमऊ जा कर लौटे अगड़बम कावड़ियों का बछरावां तिराहे पर मुस्लिम भाइयों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी कांवरियों का मुस्लिमों ने कौमी एकता का परिचय देते हुए माल्यार्पण किया एवं जमकर पुष्प वर्षा की। कांवर संघ के प्रमुख कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार जताया। अनंत चौदस पर बाबा अवसानेष्वर धाम का जलाभिषेक व पूजन अर्चन करने के लिए कांवरियों के आज तमाम भक्त बाबा अवसानेष्वर के धाम देर रात तक पहुंच गए। इस दौरान अगड़ बम कांवरिया संघ हैदरगढ़ बीते पांच सितंबर को डलमऊ जाकर आज गंगाजल लेकर सैकड़ों कावरियों के साथ बाबा प्रेमदास जी की कुटी पर पहुंचा । यहां पर सभी ने महंत बाबा लालता दास जी का आशीर्वाद लिया। मध्यान विश्राम के उपरांत अगड़बम  कांवरिया संघ का जत्था .ष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया के संयोजन में बाबा अवसानेष्वर धाम के लिए सैकड़ों कांवरियों के साथ कूच कर गया।  जब अगड़ बम कांवरिया संघ के सभी कांवरिया बछरावां चौराहे पर पहुंचे तो यहां पर सभासद मोहम्मद इसहाक, पूर्व सभासद शब्बीर पहाड़ी, आसिफ कुरेशी, पप्पू सिद्दीकी आदि तमाम मुस्लिमों भाइयों ने कांवरियों का भव्य स्वागत किया। मुस्लिम भाइयों ने कावड़ यात्रा में शामिल .ष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, घनश्याम गुप्ता, डब्बू अवस्थी, रज्जन पांडे, राजन त्रिवेदी, राजेश गुप्ता, जय नारायण यज्ञसैनी, अंशु सैनी, गुड्डू गुप्ता, महेश अग्रवाल, शिव कुमार साहू, सहित आदि तमाम कांवरियों का माल्यार्पण किया। जबकि स्वागत के दौरान हर हर महादेव के जयकारों से पूरा बछरावां तिराहा गुंजायमान हो उठा। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने कांवरियों पर जमकर पुष्प वर्षा की। यही नहीं मुस्लिम भाइयों ने कांवरियों के लिए पानी एवं जलपान की भी व्यवस्था की थी। इस मौके पर मोहम्मद इसहाक व पप्पू सिद्दीकी ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम आज कांवरियों का स्वागत कर रहे हैं। हमारे नगर व प्रदेश व देश की कौमी एकता हमेशा मजबूत रहे। हम मालिक से यही प्रार्थना करते हैं ।इस मौके पर कांवर संघ के संयोजक .ष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने कहा कि हैदर गढ़ की सरजमी कौमी एकता के लिए प्रसिद्ध है। आज मुस्लिम भाइयों ने कांवरियों का एक बार फिर से भव्य स्वागत करके हैदरगढ़ की इस विरासत को जीवंत बना दिया है। उन्होंने कहा की हमारा देश मजबूत हो और हम सभी हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर अपने देश को आगे बढ़ाएं। बाबा भोलेनाथ से मेरी यही विनती है ।सभी कांवरियों की भी यही मंशा है। राजू भैया ने मुस्लिम भाइयों का स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। बछरावां तिराहे पर मुस्लिम भाइयों के द्वारा कांवरियों का भव्य स्वागत किए जाने के बाद कांवरियों का जत्था बाबा अवसानेष्वर को कूच कर गया। जो की देर शाम तक बाबा के दरबार में जा पहुंचा। वहीं देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों के कांवरिया बाबा के दरबार में पहुंचते रहे। इस मौके पर स्वागत करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से अब्दुल सद्दार, समीउल्लाह राईन, मुन्ना राइन, आस मोहम्मद, मोहम्मद जुनेद के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।