ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

अतुल वर्मा की 4 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

जैदपुर, बाराबंकी। जिले के भोले भाले नागरिकों को बहला फुसलाकर उनकी गाढ़ी कमाई अपनी बेबुनियाद कम्पनी में इन्वेस्ट कराने वाले जालसाज अतुल कुमार वर्मा सवा 4 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति मसौली पुलिस ने कुर्क करके आपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी पेश की है। कुर्क की गयी जालसाज की सम्पत्ति में 2 बाइक, एक स्कार्पियो सहित अलग-अलग स्थानों पर लाखो कीमत की चार बेष कीमती जमीने शामिल हैं। गौरतलब हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीनगर निवासी अतुल कुमार वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा गैंगेस्टर एक्ट में जेल में सजा काट रहा है जो अपने ही गैंग का लीडर है। इसके द्वारा लाइफ लाँग मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटी कम्पनी, एसटीएस इन्फ्रा (संकल्प सिटी) बनाकर लोगों को प्लाट का स्वामी बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का कारोबार जनपद से दूर-दूर तक फैला रखा था। भोले भाले प्लाट खरीदने वाले लोगों को प्लाट दूर की बात उनकी गाढ़ी कमाई भी दबंगई के दम पर हजम करके बेषुमार दौलत तो अर्जित ही की थी इसके साथ ही अतुल षान षौकत की जिंदगी जी रहा था लेकिन कई षिकायते मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इसके जघन्य कृत्यों को संज्ञान में लिया तो यह भी खुलासा हुआ कि जनपद के कई थानों पर अनेक ठगी का षिकार हुए लोगों ने शिकायते की हुई हैं जिसके बाद जिला प्रषासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही षुरु हुई तो एक के बाद एक गिरतारियां हुईं जिसमें सबसे पहले इसका पिता ओमप्रकाष वर्मा फिर अतुल वर्मा को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। वहीं इनके गिरोह के कुछ सदस्य भी पुलिस की नजर में हैं इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व अतुल वर्मा के रफीनगर स्थित आवास को कुर्क किया गया था। जिसमें गुरुवार को आगे की कार्यवाही करते हुए जिला प्रषासन और मसौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अतुल वर्मा की 4 करोड़ 14 लाख 97 हजार 674 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी। जिसमें दो मोटर साइकिल, एक स्कार्पियो, सुरसण्डा स्थित 84 लाख की भूमि, बहादुरपुर स्थित 30 लाख, रहमत नगर 82 लाख और ढकौली स्थित 2 करोड़ 12 लाख 70 हजार की बेषकीमती भूमि को मसौली पुलिस ने कुर्क करके 15 मुकदमों का पुलिसिया रिकार्ड रखने वाले अतुल वर्मा को करारी चोट पहुंचायी।