स्कूल से लौट रहे पांचवीं के छात्र की पिटाई कर पेट में बोतल घुसाया, घायल
फरीदाबाद: आरोपी मौके से हो गया फरार, सेक्टर 31 में हुई घटना, छुट्टी होने पर लौट रहा था घर, आरोपी का दूसरे लड़के से हो रहा था झगड़ा।स्कूल से घर लौट रहे एक पांचवीं क्लास के छात्र को एक युवक ने पिटाई कर बोतल फोड़कर उसके पेट में घुसा दिया जिससे छात्र घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हाे गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बीके अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया। सेक्टर 31 थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलिया की रहने वाली मंजू यहां बल्लभगढ़ के संतोष नगर में परिवार के साथ रहती है। उनका बेटा बाल विद्या निकेतन सेक्टर 31 में पांचवीं क्लास में पढ़ता है। शुक्रवार को दोपहर छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रहा थ। उसी दौरान दो लड़के आपस में लड़ रहे थे। उसमें ने एक ने दूसरे को धक्का दे दिया। हमलावर युवक छात्र के ऊपर गिर गया। बताया जाता है कि जब छात्र ने विरोध किया तो हमलावर ने बगल में पड़ी बोतल तोड़कर उसके पेट में दे मारी जिससे वह घायल हो गया। चीफ पुकार सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री का कहना है कि छात्र का बयान दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।