ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

भू-अधिकार पट्टा का छह सप्ताह में निराकरण करने हाई कोर्ट का आदेश

बिलासपुर। भू-अधिकार पट्टा नहीं देने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने राजिम के एसडीएम व तहसीलदार को छह सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। गरियाबंद जिले के राजिम तहसील क्षेत्र के गांव किरवई निवासी दीपक कुमार साहू ने गांव के खसरा क्रमांक 1122 रकबा 64 में पिछले लंबे समय से काबिज है। इस भूमि का उपयोग रहने व जीवकोपार्जन के लिए करते आ रहे हैं।

उन्होंने उक्त भूमि का भू अधिकार पट्टा देने के लिए तहसील कार्यालय में जुलाई 2020 में आवेदनपत्र जमा किया था। लेकिन, संबंधित तहसीलदार द्वारा काफी समय तक इस मामले को लंबित रखा गया और उन्हें भू-अधिकार पत्र नहीं दिया गया। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम व कलेक्टर के समक्ष भी आवेदनपत्र प्रस्तुत किया। फिर भी उनके आवेदनपत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर उन्होंने अपने अधिवक्ता दीपाली पांडेय के माध्यम से न्याय के लिए हाई कोर्ट की शरण ली

इसमें कलेक्टर व एसडीएम को पक्षकार बनाया गया। साथ ही भू राजस्व संहिता में दिए गए प्रविधानों का उल्लेख करते हुए याचिकाकर्ता को भू अधिकार पट्टा देने की मांग गई। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कलेक्टर व एसडीएम से जवाब तलब किया था। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के तर्कों को सुनने के बाद बीते दिनों सभी पक्षों की सुनवाई के बाद जस्टिस पीसेम कोशी की एकलपीठ ने राजिम के एसडीएम व तहसीलदार को याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन पर छह सप्ताह के भीतर विधि अनुरूप कार्रवाई करने का आदेश दिया है।