ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

मां महामाया एयरपोर्ट उन्नयन के लिए 43 करोड़ से अधिक की स्वीकृति

अंबिकापुर। मां महामाया एयरपोर्ट (दरिमा) के उन्नयन कार्य के लिए राज्य सरकार ने 43 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग को बनाया गया है। निविदा जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अंबिकापुर से 12 किलोमीटर दूर दरिमा से नियमित उड़ान सेवा आरंभ करने की मांग लगातार उठ रही है। पूर्व में अधोसरंचना विकास के सारे कार्य पूर्ण कर लिए गए थे। अंतिम समय में डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन की टीम ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां निकाल दी थी जिस कारण यहां से विमान सेवा को झटका लगा था। रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ मानक के अनुरूप सुविधाएं विकसित नहीं होने का हवाला देकर उड़ान की अनुमति नहीं दी गई थी।

केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत के अलावा सरगुजा के जनप्रतिनिधियों व व्यवसायिक संघों ने सरगुजा से भी विमान सेवा आरंभ करने जरूरी कायोर् को पूर्ण करने की आवश्यकता जताई थी। केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने तो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात कर विमान सेवा आरंभ करने चर्चा की थी। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने भी केंद्र शासन स्तर पर अंबिकापुर से लगे दरिमा स्थित एयरपोर्ट से विमान सेवा आरंभ करने समय-समय पर केंद्र सरकार और संबधित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जनभावनाओं से अवगत कराया था। डीजीसीए के सुझाव के अनुरूप लोक निर्माण विभाग ने भी प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया था। बिलासपुर से विमान सेवा आरंभ हो जाने के बाद से सरगुजा क्षेत्र के लोगों की भी उम्मीदें बढ़ गई थी लेकिन जरूरी निर्माण कार्य नहीं होने से मामला अटका हुआ था। आखिरकार राज्य सरकार ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के उन्नयन कार्य के लिए राशि की स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी स्वीकृति के अनुरूप लोक निर्माण विभाग सरगुजा परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ने प्रमुख अभियंता को पत्र प्रेषित कर निविदा आमंत्रित करने आग्रह किया है ताकि जरूरी निर्माण कायोर् को अतिशीघ्र पूरा किया जा सके। इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य रनवे की लंबाई बढ़ाना है। अभी रनवे की लंबाई डेढ़ हजार मीटर है। इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोल, अहाता की ऊंचाई बढ़ाने और यात्री सुविधाओं का विस्तार तथा सुरक्षा से जुड़े कार्य प्रमुख हैं। मालूम हो कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन के दौरान दरिमा से घरेलू विमान सेवा आरंभ करने की पहल हुई थी। शुरुआत में 17 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी थी। एयर ओडिशा से अनुबंध भी हुआ था लेकिन सुविधा आरंभ नहीं हो सकी थी। पिछले चार वषोर् से विमान सेवा आरंभ करने का सपना पूरा नहीं हो सका है।