ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

देवर बोला- वो मुझ से शारीरिक संबंध बनाने कहती थी, जबरदस्ती करती थी, इसलिए मार दिया

रायपुर: रायपुर में एक युवक ने अपनी भाभी का कत्ल कर दिया। पुलिस ने इस युवक को पकड़ लिया है। अब हत्या की जो वजह सामने आई है उसे जानकारी महिला के घर वाले हैरान है। ये कांड अवैध संबंधों की वजह से हो गया। लंबे वक्त से शादीशुदा औरत अपने देवर के साथ संबंध में थी, किसी को इसकी खबर नहीं लगी और यही चाहत इस महिला की मौत की वजह बन गई।मामला अभनपुर के सारखी गांव का है। 5 सितंबर को यहां पुलिस को एक महिला की मौत की खबर मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला का किसी ने गला दबाकर हत्या की है। फॉरेंसिक टीम को भी हत्या किए जाने के सबूत मिले, मगर इसे मारा किसने ये पता नहीं चल सका था। महिला को मृत हालत में उसके बेटे ने देखा था। मौत कैसे हुई वह भी नहीं बता सका। महिला के गले पर मौजूद निशान इस खूनी वारदात के पीछे की कहानी कह रहा था। पुलिस ने गांव के 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की महिला के घर वालों से भी बात की मगर हत्यारे का पता नहीं चल सका था। अब पुलिस के हाथ हत्यारे तक पहुंच गए हैं जो महिला का ही देवर निकला।पुलिस ने महिला के देवर वीरेंद्र साहू को पकड़ा है। ये उस महिला के पति का चचेरा भाई और बगल के ही मकान में रहता है। पुलिस से पूछताछ में लगातार विरेंद्र बयान बदल रहा था। इसी से शक हुआ और जब जांच टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो ये टिक न सका। इसने कबूला है कि इसी ने महिला को मौत के घाट उतारा और हैरान कर देने वाली हत्या की वजह भी पुलिस को बता डाली।भाभी से था अवैध संबंधविरेंद्र ने बताया कि कि उसका अपनी भाभी के साथ पिछले तीन सालों से अवैध संबंध था। शुरु-शुरु में उसे भी सबकुछ अच्छा लगता था। वो अक्सर अपने बड़े भाई के काम पर जाने के बाद अकेले में भाभी से मिला करता था। दोनो उसी घर में साथ वक्त बिताते और प्यार भरी बातें करते थे जहां उसने भाभी का कत्ल किया। पिछले कुछ दिनों से विरेंद्र ने भाभी से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। उसे ये सब ठीक नहीं लग रहा था।ऐसे किया मर्डरविरेंद्र ने कहा कि इस बात को लेकर भाभी से विवाद होना शुरू हो गया था। भाभी बार-बार विरेंद्र के मना करने पर भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी। वो विरेंद्र के साथ जबरदस्ती करने लगी। इसे तंग आकर विरेंद्र ने महिला को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। वो भाभी के बुलाने पर उसके घर गया वहां कोई नहीं था। मौका पाकर रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने विरेंद्र के कब्जे से रस्सी बरामद कर ली है। हत्या वाले दिन के बारे में पूछे जाने पर कुछ गांव वालों ने कहा था कि विरेंद्र को उस दिन महिला के घर से निकलते देखा गया था, इसी वजह से पुलिस का शक विरेंद्र पर गहराया और अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।