ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

बालाजी ने बताई कोरोना से संघर्ष की कहानी, कहा- इससे उबरना Man vs Wild के एपिसोड जैसा

चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी ने कहा है कि कोविड -19 से उबरना मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) के एक एपिसोड का अनुभव करने जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमित पाए जाने के बाद वह काफी डरे हुए थे और वह टीम के अन्य सदस्यों को लेकर चिंतित थे। बालाजी सीएसके के उन दो सदस्यों में से एक थे, जो कोविड पॉजिटिव थे। इनके अलावा टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अन्य टीमों में भी कोरोना के मामले सामने आने के बाद आइपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा।

इएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बालाजी ने कहा, ‘मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया था। मेरे दिमाग में विचार आया कि शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से कोविड -19 से उबरना मैन वर्सेज वाइल्ड के एक एपिसोड का अनुभव करने जैसा है। 2 मई को मुझे थोड़ी सी बेचैनी महसूस हो रही थी। मेरे शरीर में दर्द था और नाक बंद हो गया था। उसी दिन दोपहर के आसपास मेरा टेस्ट किया हुआ। 3 मई की सुबह को पॉजिटिव पाया जा चुका  था। मैं चौंक गया । मैंने अपनी और बबल की सुरक्षा खतरे मे डालने जैसा कुछ भी नहीं किया था।’

बालाजी ने आगे बताया, ‘हम मुंबई से 26 अप्रैल के आसपास दिल्ली पहुंचे थे। अगले दिन हमारा टेस्ट हुआ और उसके बाद 28 अप्रैल को एक मैच हुआ। अगले दिन हमारा एक और टेस्ट हुआ। 1 मई को हमने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक और मैच खेला। इसलिए मुझे विश्वास था कि मेरी इम्यून सिस्टम काफी मजबूत है और कोरोना वायरस के प्रति प्रतिरोधी भी है। 2 मई को टेस्ट के बाद काशी विश्वनाथन (सुपरकिंग्स के सीईओ) और एक सहायक स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि टेस्ट रिपोर्ट गलत थी, उसी दिन हमारा फिर से टेस्ट हुआ। दूसरी बार मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तुरंत, मुझे सुपर किंग्स के स्कवाएड से अलग टीम होटल की दूसरी मंजिल पर ले जाया गया।’