सीवर सफाई करने उतरे युवक की दम घुटने से मौत
दिल्ली के मुंडका में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।मामला लोकनायक पुरम कॉलोनी का है, जहां सीवर सफाई के लिए उतरा एक युवक सफाई के दौरान सीवर से बाहर नहीं आने पर युवक को देखने के लिए एक सुरक्षाकर्मी उसे देखने नीचे उतरा था। सीवर के अंदर दम घुटने से दोनों की मौत हो गई है।हादसे में जान गंवाने वालों का नाम रोहित और अशोक है। रोहित सीवर सफाई का काम करता था जबकि अशोक एक सुरक्षाकर्मी था।मुंडका पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम उन्हें लोकनायक पुरम कॉलोनी के सीवर में दो लोगों के अचेत होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।