परिजनों ने किया हंगामा, बोले-ठेकेदार ने की है हत्या, गन्ना क्रेशर पर करता था खरीदारी
लखीमपुर-खीरी: यह तस्वीर सुरेश की है। इसकी शनिवार रात मौत हो गई है।पीलीभीत बस्ती मार्ग स्थित गन्ना क्रेशर पर काम कर रहे युवक की शनिवार को मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को जांच का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीतापुर के करो गांव का सुरेश(38) नेशनल हाईवे स्थित कबीरपुर क्रेशर पर खरीदी का काम करता था। परिजनों ने बताया, ” हमारी शनिवार शाम सुरेश से बात हुई थी। उसने कहा था कि मैं अभी काम कर रहा है। काम निपटाने के बाद बात करूंगा। करीब 8:00 बजे साथी ने सूचना दी कि कि सुरेश की हालत बिगड़ गई है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।गन्ना क्रेशर पर युवक की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।जांच-पड़ताल में जुटी पुलिसपरिजनों ने आगे बताया, ” हम अस्पताल के लिए निकले ही थे। तभी करीब 8:30 बजे उसके साथ फोन आया। बताया कि सुरेश की मौत हो गई है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरेश के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।वह खरीदी का काम कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।