पावरकाम की लापरवाही से बरसात में हो रही स्पारकिंग,कई घंटे बिजली रही गुल
लुधियाना: गौशाला रोड़ पर बिजली की तारों में हो रहे धमाके।पंजाब के लुधियाना में पावरकाम की बड़ी लापरवाहियां देखने को मिल रही है। बरसात का मौसम आते ही गली मोहल्लों और बाजारों में बिछी पावरकाम की तारों में धमाके हो रहे है। अभी एक दिन पहले ही जवाहर नगर कैंप में तारों में धमाके हो गए।ये धमाका भी ऐसा हो कि पूरे इलाके को हिल कर रख दिया। धमाके की आवाज से जहां मोहल्ले के लोग डर गए वही पूरा दिन बिजली गुल रही। लोगों का कहना है कि इलाके में बिछी तारों की मुरम्मत समय-समय पर पावरकाम के अधिकारी नहीं करते जिस कारण ये हादसे बरसात के दिनों में ज्याजा होते है।इसी तरह देर रात गौशाला रोड़ पर मेन बाजार में पावरकाम की लापरवाही से धमाका हुआ। दुकानदारों का कहना है कि अब हौजरी की सीजन है जिस कारण उनका लाखों-करोड़ों रुपये का माल गोदामा या बाजारों में पड़ा रहता है लेकिन पावरकाम तारों की मुरम्मत करता नहीं जिन तारों पर टेप आदि लगने वाली होती कोई लगाता नहीं।जब बारिश आती है तो तारों से धमाका होने लगते है। देर रेत जो धमाका हुआ उससे तो यही लग रही था कि शायद किसी ने पटाखों की लड़ी ही दुकानों के बाहर लगा। इतने लंबे समय तक लगातार धमाके होते रहे। दुकानदारों मुताबिक करीब 6 से 8 घंटे बत्ती गुल रही। वीडियो में देख सकते है कि किस तरह धमाका हो रहा है और लोग इधर-उधर भाग रहे है।दुकानदारों की पावरकाम मंत्री से मांग है कि बाजारों में इस तरह की लापरवाही न होने दे और अधिकारियों को सख्त आदेश दे कि बिजली की तारों की मुरम्मत समय रहते की जाए ताकि इस तरह की नौबत न आए।