30 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। मस्तूरी पुलिस ने रिस्दा रोड में महुआ शराब लेकर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से तीस लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मस्तूरी पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि ग्राम डोड़की निवासी रविंद्र टंडन पिता गोरेलाल टंडन (31) व प्रकाश सोनी पिता गोपाल सोनी (29) ग्राम खुटीघाट सबरयिा डेरा से महुआ शराब लेकर जा रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने ग्राम रिस्दा स्थित चर्च के पास घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस ने बाइक क्रमांक सीजी 10 बीडी 6304 में सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान युवकों के पास से बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 30 लीटर महुआ शराब रखा हुआ था। लिहाजा पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई। उनके पास से मिले शराब को जब्त कर दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है
रसोई में छिपाकर रखा था शराब
मस्तूरी पुलिस ने ग्राम भोथीडीह में दबिश देकर महुआ शराब के साथ ग्रामीण को पकड़ लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के हीरालाल केंवट पिता छेदीलाल केंवट महुआ शराब बेचता है और उसके घर में महुआ शराब रखा हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई। इस दौरान उसके घर की तलाशी लेने पर पता चला कि वह अपने रसोई कक्ष में पांच लीटर के जेरीकेन में महुआ शराब छिपा कर रखा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। वहीं आरोपित ग्रामीण के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।