जमीन विवाद के चलते कोटवार के बेटे व बहू पर तलवार से जानलेवा हमला
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम बसहा में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण ने कोटवार के बेटे व बहू पर तलवार से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले में आहत पति-पत्नी को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम बसहा निवासी संतोष कुमार गांव का कोटवार है। शनिवार की सुबह 6:30 बजे वह गांव में चावल वितरण के संबंध में गांव में मुनादी करने निकला था। इस दौरान उसकी पत्नी, बेटा संदीप व बहू गण्ोशी घर पर थीं। अभी गांव के ही टीएस आयाम के घर के पास पेपर पढ़ रहा था। तभी उसकी पत्नी ने फोन किया कि पड़ोसी दुर्गा गोंड तलवार लेकर बेटा संदीप के घर में घुस गया है।
वह संदीप व बहू गनेशी के सिर पर हमला कर दिया है। खबर मिलते ही कोटवार संतोष दौड़ते भागते घर पहुंचा। तब बहू गनेशी खून से लथपथ जमीन पर बेहोश पड़ी थी। संदीप ने बताया कि बीच बचाव पर दुर्गा ने उसके ऊपर भी हमला किया है। वारदात के बाद हमलावर आरोपित तलवार को कमरे में छोड़कर भाग गया था। इस बीच एंबुलेंस बुलाकर आहत बेटे व बहू को कोटवार ने इलाज के लिए सिम्स भेजा।
फिर गांव के सरपंच पति बृजेश कुमार साहू को इस घटना की जानकारी दी। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही टीआई राजकुमार शौरी दलबल के साथ गांव पहुंच गए। उन्होंने पतासाजी कर आरोपित दुर्गा गोंड को पकड़ लिया। संतोष की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।