ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

जमीन विवाद के चलते कोटवार के बेटे व बहू पर तलवार से जानलेवा हमला

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम बसहा में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण ने कोटवार के बेटे व बहू पर तलवार से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले में आहत पति-पत्नी को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम बसहा निवासी संतोष कुमार गांव का कोटवार है। शनिवार की सुबह 6:30 बजे वह गांव में चावल वितरण के संबंध में गांव में मुनादी करने निकला था। इस दौरान उसकी पत्नी, बेटा संदीप व बहू गण्ोशी घर पर थीं। अभी गांव के ही टीएस आयाम के घर के पास पेपर पढ़ रहा था। तभी उसकी पत्नी ने फोन किया कि पड़ोसी दुर्गा गोंड तलवार लेकर बेटा संदीप के घर में घुस गया है।

वह संदीप व बहू गनेशी के सिर पर हमला कर दिया है। खबर मिलते ही कोटवार संतोष दौड़ते भागते घर पहुंचा। तब बहू गनेशी खून से लथपथ जमीन पर बेहोश पड़ी थी। संदीप ने बताया कि बीच बचाव पर दुर्गा ने उसके ऊपर भी हमला किया है। वारदात के बाद हमलावर आरोपित तलवार को कमरे में छोड़कर भाग गया था। इस बीच एंबुलेंस बुलाकर आहत बेटे व बहू को कोटवार ने इलाज के लिए सिम्स भेजा।

फिर गांव के सरपंच पति बृजेश कुमार साहू को इस घटना की जानकारी दी। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही टीआई राजकुमार शौरी दलबल के साथ गांव पहुंच गए। उन्होंने पतासाजी कर आरोपित दुर्गा गोंड को पकड़ लिया। संतोष की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।