सुशासन पखवाड़े और निकाय चुनाव, स्नातक चुनाव को लेकर बनी रणनीति
गोंडा: गोंडा में जानकीनगर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें निकाय चुनाव, स्नातक चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाये जाने वाले सेवा एवं सुशासन पखवाड़े को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह रहे।एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि हमें आगामी कार्य योजनाओं को लेकर अपनी सारी तैयारी पूरी कर लेनी है। स्नातक चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए अधिकतम मतदाता का कार्य पूर्ण करना है। निकाय चुनाव में इस बार हमें अपनी सभी सीटों पर अपने प्रतिनिधि स्थापित करने हैं।सभी को ईमानदारी से करना है कार्यसभी को अपने वार्ड और नगर पंचायत का विकास भी पूरी ईमानदारी के साथ करना है। हम सभी जानते हैं कि आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जिसे हम सभी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हम सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी सम्मिलित होकर मनाएंगे।गोंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक।इन्होंने मीटिंग में रखे अपने विचारबैठक में पूर्व मंत्री विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, विधायक कर्नलगंज अजय सिंह, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह,विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा ने अपने-अपने विचार रखे। संचालन जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी और समापन भाषण पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने किया।ये लोग रहे मौजूदइस बैठक में जिला महामंत्री विष्णु प्रताप नारायण सिंह, जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह जसवंत लाल,सोनकर, उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, राजेश राय चंदानी, अनुपम प्रकाश मिश्रा, मनीष सिंह, दीपक अग्रवाल, अंजू खरवार, जिला मंत्री विनय शर्मा उपस्थित रहे।खबरें और भी हैं..