ड्यूटी जाते समय कपूरी गांव में बाइक के आगे नील गाय आने से पेड़ से टकराया
महेंद्रगढ़: होमगार्ड जवान हेमंत के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे परिजन।हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में गांव कपूरी के पास बाइक पेड़ से टकरा जाने पर होम गार्ड के जवान हेमंत कुमार (22) की मौत हो गई। हादसा नील गाय के अचाक से बाइक के सामने आने से हुआ। पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया।थाना कनीना के गांव कपूरी निवासी शेर सिंह ने बताया की वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसका चचेरा भाई हेमंत कुमार होमगार्ड में कनीना थाना में लगा हुआ था। रात को 9 बजे वह गांव कपूरी से ड्यूटी पर थाना शहर कनीना बाइक से से जा रहा था। वह कपूरी के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक बाइक के आगे नीलगाय आ गई। उससे बचने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हेमंत कुमार को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल कनीना में लाए। वहां हेमंत कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पेड से टकराने से टूटी पड़ी बाइक।पिता की 3 महीने पहले हो चुकी मौतमृतक हेमंत परिवार में सबसे बड़ा था और डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके अभी कोई संतान नहीं थी। छोटा भाई 12 साल का है। परिवार में वही अकेला कमाने वाला था। उसके पिताजी की हार्ट अटैक से 3 महीने पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी छोटी बहन की 2 दिसंबर की शादी निकाली हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्लैटिना बाइक का एक्सीडेंट हुआ है वह अभी 10 दिन पहले ही ली थी। इस प्रकार अब इस परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया।