भोपाल सहित पूरे प्रदेश में शुरु हो सकती है बारिश
भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश भर में आज से वर्षा का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है। दो मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। दोनों मौसम प्रणालियों के असर से पूरे मध्य प्रदेश में सोमवार से गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शरू होने की संभावना है। विशेषकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन दिन तक बना रह सकता है।हालांकि इन प्रणालियों का प्रभाव शनिवार शाम से ही पड़ना शुरू हो गया था। मौसम विभाग के अनुसार, अवदाब का क्षेत्र ओडिशा में भवानीपटना के पास बना हुआ है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त कोंकण एवं उससे लगे गोवा पर भी हवा के ऊपर भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका वर्तमान में गुजरात के नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मापुरी, जगदलपुरसे हाेकर अवदाब के क्षेत्र तक बना हुआ है। इस वजह से बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिलने से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. ममता यादव ने बताया कि अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा में भवानीपटना के पास बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के संकेत’ मिले हैं। इसके अतिरिक्त कोंकण एवं उससे लगे गोवा पर भी हवा के ऊपर भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से साेमवार से पूरे मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन दिन तक बना रह सकता है। बीते 24 घंटे में सिवनी में 89.4, खरगोन में 78, खंडवा में 74.4, पंचमढ़ी में 33, छिंदवाड़ा में 26.4, बैतूल में 24.4, धार में 8.3, मंडला में 7.5, ग्वालियर में 5.6, इंदौर में 5, उज्जैन में 4, मलांजखंड में 2.8, उमरिया व सीधी में 2.2, नर्मदापुरम में 2.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।