आज आदमपुर में 5 स्कूलों में बच्चों के धरना प्रदर्शन पर पहुंचकर देंगे समर्थन | Rajya Sabha MP Deepender Huda Adampur Meet School Children Protest
हिसार: दीपेंद्र हुड्डा आदमपुर में भारत गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेसी नेताओं के साथ।कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा हल्के आदमपुर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर से दौरा करेंगे। वे आज आदमपुर के 5 स्कूलों में बच्चों द्वारा दिए जा रहे धरने पर पहुंचकर उन्हें समर्थन करेंगे।दीपेंद्र आदमपुर के गर्ल्स सरकारी स्कूल खाईरामपुर, चूलियां बागड़िया, चूली कलां, ढाणी मोहब्बतपुर पर बच्चों के धरने को संबोधित करेंगे। इसके बहाने वे आदमपुर में कुलदीप पर निशाना साधेंगे। इसके बाद वे दोपहर को सोनाली फोगाट के ढंढूर फार्म हाउस पर भी जाएंगे।बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद दीपेंद्र हुड्डा का आदमपुर में यह तीसरा दौरा है। एक बार उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी हिसार आ चुके हैं। दीपेंद्र हुड्डा पिछले एक महीने में तीसरी बार आ रहे हैं।