रुपए के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद, शराब पिलाकर ब्लेड से गला रेता
पीलीभीत: पीलीभीत में पुलिस ने दोस्त की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीलीभीत में गन्ने के खेत में मिले युवक के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी की मानें तो युवक की हत्या मजदूरी के पैसों के लेनदेन के चलते उसके ही दोस्तों द्वारा की गई थी। फिलहाल पूरे मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गयासपुर मोहल्ले का रहने वाला आसिफ 2 सितंबर को अपने घर से बाहर निकला था और अचानक लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी।आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया शवपुलिस जांच के दौरान सामने आया कि युवक के दोस्त आदिल और राहिल ने अपने साथी साबिर के साथ मिलकर आसिफ को गन्ने के खेत में ले जाकर शराब पिलाई और ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मामले में अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मजदूरी को लेकर हुआ था विवादपुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त रोहिल ने बताया कि उसके और मृतक के बीच मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह उसे रंजिश मानने लगा था और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने आसिफ की हत्या कर दी। मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों ने मजदूरी के पैसों के लेनदेन के चलते युवक की हत्या की थी।