सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोया चाप बनाने वाली कंपनी में की छापेमारी, भारी मात्रा में मैदा बरामद, तीन नाबालिग मुक्त कराए
फरीदाबाद: घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने की आशंका।मौके पर फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम को बुलाकर मैदा चाप के सैंपल को जांच के लिए भेजा,।सीएम फ्लाइंग और फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुजेसर इलाके में सोया चाप बनाने वाली एक कंपनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में मैदा बरामद किया है। साथ ही यहां काम करने वाले तीन नाबालिग बच्चों को भी मुक्त कराया है। फूड एंड सप्लाई विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर कंपनी मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोप है सोया चाप में मैदा का मिलावट किया जा रहा था।सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुजेसर इलाके में एक सोया चाप बनाने वाली कंपनी है। उसमें मिलावट कर प्रोडक्ट बनाया जा रहा है। सूचना पर मंगलवार को फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम के साथ कंपनी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में मैदा बरामद किया गया। यह मैदा सोया चाप बनाने में प्रयोग किया जा रहा था। डीएसपी ने बताया कि कंपनी मालिक दीपक मिलावट का सामान बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। करीब एक साल से उसने यह काम शुरू किया था। रोजाना करीब दो कुंतल माल आसपास के बाजारों मंे सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि कंपनी में तीन नाबालिग भी काम करते हुए पाए गए। उन्हें मुक्त करा लिया गया है। कंपनी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा सोया चाप का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है।