एचएसवीपी की जमीन पर नगर परिषद ने बना दी सड़क; ADC 20 दिन में देंगे रिपोर्ट
रेवाड़ी: सेक्टर-18 एचएसवीपी की जमीन पर नगर परिषद द्वारा बनाई गई सड़क का निरीक्षण करते हुए एडीसी।हरियाणा में रेवाड़ी के सेक्टर-18 स्थित रेजांगला पार्क के लिए अधिग्रहण की गई जमीन पर नगर परिषद द्वारा अवैध तरीके से सड़क बनाने के मामले में ADC स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जांच शुरू कर दी है। सड़क का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को एडीसी नगर परिषद और एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।एडीसी पाटिल ने मौके पर ही दोनों अधिकारियों से जवाब तलब किया। एचएसवीपी के अधिकारियों ने एडीसी को बताया कि सालों पहले पार्क के लिए इस जमीन को अधिग्रहण किया गया था। मौके पर मौजूद नगर परिषद के जेई और एमई से जवाब मांगा तो वह कुछ नहीं बता पाए। एडीसी ने सड़क निर्माण की एमबी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि सेक्टर-18 में रेजांगला पार्क की बेशकीमती जमीन पर कई वर्षों से प्रभावशाली लोगों ने कब्जा किया हुआ था। यहां तक की कई एकड़ जमीन पर पक्के मकान तक बनाए दिए थे। 2 माह पहले डीसी अशोक कुमार गर्ग के आदेश पर एचएसवीपी के अधिकारियों ने जमीन से कब्जा छुड़ाने के लिए यहां बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की थी। उस वक्त कुछ लोगों ने अधिकारियों को शिकायत दी कि कब्जाई हुई जमीन तक पक्की सड़क अवैध रूप से बनाई गई है।रेवाड़ी के नया गांव दौलतपुर निवासी दारा सिंह ने भी डीसी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि वर्ष 2019 में करीब 50 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद के अधिकारियों ने अवैध तरीके से यहां सड़क बना दी। इसके बाद डीसी ने एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल को 20 दिन के अंदर मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। इसी जांच के सिलसिले में दोनों विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर एडीसी सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे।नया गांव दौलतपुर में एक साल पहले बनी सड़क की सैंपलिंग कराते एडीसी।दरअसल, रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव नहीं होने की वजह से लंबे समय तक यहां प्रशासक नियुक्त रहे। प्रशासक की नियुक्ति के वक्त ही अधिकारियों ने खजाने में गोलमाल कर इस सड़क का अवैध तरीके से निर्माण करा दिया। मामला उजागर होने के बाद नगर परिषद के अधिकारी सन्न रह गए। डीसी अशोक कुमार गर्ग पहले ही साफ कर चुके है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।नया गांव में सड़क के सैंपल लिएजिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रेवाड़ी से सटे नया गांव दौलतपुर में भी एक साल पहले नगर परिषद की तरफ से बनाई गई सीसी रोड का निरीक्षण किया। इस सड़क की भी दारा सिंह की तरफ से शिकायत की गई थी। आरोप लगाया गया था कि एक साल पहले बनी इस सड़क पर जगह-जगह रोड़ियां निकल गई है। मंगलवार को एडीसी ने अधिकारियों के साथ सड़क के सैंपल लिए।