कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते महाराष्ट्र और कर्नाटक में 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण रुका
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और कर्नाटक ने वैक्सीन की कमी को वजह बताते हुए 18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण को फिलहाल रोक दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बच्चों के डाॅक्टर और कोरोना पर गठित टास्क फोर्स टीम के सदस्यों से बातचीत में कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति सुचारू नहीं होने से 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण को रोकना पड़ा है।
कर्नाटक में 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण रुका
वहीं, कर्नाटक ने भी इस समूह के टीकाकरण को रोक दिया है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस आयुवर्ग में आने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स, जोखिम वाले समूह के लोगों और प्राथमिक समूह के सदस्यों को नोट अधिकारी टीकाकरण की अगली तारीख और समय की जानकारी देंगे।
गुजरात एक हफ्ते में आठ लाख लोगों को लगाएगा टीका
महाराष्ट्र और कर्नाटक के उलट गुजरात ने सोमवार से एक हफ्ते का टीकाकरण अभियान चलाकर 18-44 आयुवर्ग के आठ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन इस आयुवर्ग के एक लाख लोगों को टीका लगाने के लिए व्यवस्थाएं की हैं।