ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

कोरोना को इंडियन वैरिएंट बताने पर कमल नाथ के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल। कोरोना को इंडियन वैरिएंट बताने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर लिया गया। इसकी शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश सिंह भदौरिया से की थी। कमल नाथ पर क्राइम ब्रांच ने लाकडाउन उल्लंघन और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने कोरोना को इंडियन वैरिएंट बोलकर देश का अपमान किया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि 22 मई को उज्जैन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने प्रेस वार्ता में कहा था कि दुनिया में जो कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे अब इंडियन वैरिएंट कहा जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा था कि कई देश अब इस कोरोना को इंडियन वैरिएंट के नाम से बोल रहे हैं। भाजपा ने कमल नाथ के उस बयान पर भी आपत्ति उठाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या छिपा रही है।

गौरतलब है कि एक के बाद एक कई ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ‘पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरा भारत कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना और इंडियन कोरोना वाला बयान देना क्या कांग्रेस, कमलनाथ और सोनिया गांधी को शोभा देता है? महासंकट की इस घड़ी में कमलनाथ, आप घटिया राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, क्या आपके इस बयान से दूसरे देश में रहने वाले भारतीयों का मनोबल कम नहीं होगा? क्या देश के सम्मान पर चोट नहीं पहुंचेगी? क्या यह बयान राष्ट्र द्रोह जैसा नहीं है? सोनिया गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे बयान देने वाले नेता पर कोई कार्रवाई करेंगी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है। कमलनाथ का यह कहना कि हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड। यह भारत का अपमान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा कि ये भारतीय वेरिएंट है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी भी वेरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया है।

इस बयान पर हुआ था बवाल

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कथित तौर पर कहा था कि ‘हम जनवरी 2020 में कहते थे यह चाइनीज कोरोना है जो चीन की प्रयोगशाला में बना है लेकि‍न आज हम कहां पहुंचे हैं। आज दुनिया भर में यही चर्चा है कि‍ यह भारतीय कोरोना है। आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सारी फ्लाइटें बंद करो क्‍यों‍कि‍ वहां से लोग इंडियन कोरोना ले आएंगे। यह आज अपने देश की पहचान बन गई है। आज मेरा भारत महान… मेरा भारत कोविड का बन गया है। कमलनाथ ने सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों छिपाने का आरोप लगाया था।