कुलदीप सातरोड के बेटे को नौकरी दिलाने के लिए चल रहा है धरना
हिसार: धरने पर बैठे किसानकिसान आंदोलन में सक्रिय रहे साथी कुलदीप सातरोड़ को न्याय दिलाने के लिए बीकेयू के युवा अध्यक्ष किसान नेता कुलदीप खरड़ तीन दिन से भूख हड़ताल पर है। कुलदीप सातरोड़ के बेटे को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है और प्रशासन लीपा-पोती कर रहा है।कुलदीप सातरोड़ को नारनौंद के अंदर विरोध प्रदर्शन के दौरान सिर पर खतरनाक चोट लग गई थी, जिस कारण वह चलने- फिरने में असमर्थ हो गया। कुलदीप सातरोड़ को न्यान दिलाने के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा हिसार की मीटिंग सुबह 10:00 बजे लघु सचिवालय हिसार के सामने धरना स्थल पर होगी। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।यह था पूरा मामलाकिसान आंदोलन के दौरान नारनौंद में पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष हुआ। इसमें कुलदीप सातरोड गंभीर रुप से घायल हो गया था। सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ था कि कुलदीप सातरोड के परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को डीसी रेट पर नौकरी दी जाएगी। लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद भी परिवार के सदस्य को ना ही नौकरी मिली और ना ही उचित सहायता राशि मिली।