पंजाब में पिछले साल 9,000 लोगों ने चाइल्ड पोर्न के बारे में सर्च किया, जालंधर में सबसे ज्यादा; 100 पर केस
चंडीगढ़: चाइल्ड पोर्नोग्राफी से बचें क्योंकि सर्च करने से ही आप अपराधी हो जाते हैंअगर आप गूगल पर ‘चाइल्ड पोर्न’ टाइप करते हैं तो गूगल एक विशेष सूचना एकत्र कर आपको उस सूची में शामिल कर देता है, जो चाइल्ड पोर्न देखते हैं। यह अपराध है। पंजाब में पिछले साल 9,000 लोगों ने गूगल पर जाकर ‘चाइल्ड पोर्न’ के बारे में सर्च किया।यह जानकारी गूगल ने पंजाब स्टेट साइबर सेल को दी है ताकि नियमानुसार उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं इन शिकायतों को देखते हुए पंजाब पुलिस ने 100 व्यक्तियों पर केस भी दर्ज किया है। सबसे ज्यादा सर्च जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, मोहाली में हुआ। जिलेवार शिकायतों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है।चाइल्ड पोर्नोग्राफी से बचें क्योंकि सर्च करने से ही आप अपराधी हो जाते हैंचाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और सर्च करना दोनों अपराध है। इसके लिए 7 साल तक की सजा का भी प्रावधान है। पोर्न फिल्में बनाना, अश्लील कंटेंट को शेयर करना और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखना यह सब आईटी कानून 2000 की धारा 67 (बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 15 के तहत आता है। कानून के तहत पहली बार अपराध करने पर 5 साल तक की सजा और 10 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।साइबर सेल ने जांच के लिए विशेष टीम बनाईस्टेट साइबर सेल ने एक सीनियर आइजी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम में दो डीएसपी व दो इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यही नहीं साइबर सेल ने 100 लोगों पर पर्चा भी दर्ज किया है।चाइल्ड पोर्न कंटेट से बचने के लिए ये एहतियात रखेंचाइल्ड पोर्न कंटेंट कभी भी अपने डिवाइस में न रखें।मजाक में भी कभी किसी से बच्चे की सेमी अथवा फुल न्यूड फोटो शेयर न करें।यदि कोई इस तरह के लिंक शेयर करे तो उस पर क्लिक न करें।3, 5 और 7 साल की सजा का है प्रावधानपंजाब में चाइल्ड पोर्न की सर्च करने की शिकायतें लगातार आ रही है। गूगल ने गत दिनों रिपोर्ट दी थी। जांच शुरू कर दी है। अगर कोई चाइल्ड पोर्न कंटेंट अपने पास रखता अथवा व्यावसायिक उपयोग करता है तो पहली बार 3 साल, दूसरी बार 5 साल तक की सजा हो सकती है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है।