कपूरथला में लूट के बाद नाके पर 2 पुलिस कर्मियों पर चढ़ाई थी कार
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में सुभानपुर के नजदीक वर्ष 2016 में नाकेबंदी के दौरान 3 गैगस्टरों द्वारा नाके पर तैनात ASI सुरिंदर सिंह को गाड़ी से कुचल कर मारने के मामले में गुरुवार को स्थानीय सेशन कोर्ट ने तीनों अपराधियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। सरकारी वकील अनिल कुमार बोपाराय ने बताया कि सेशन जज अमरिंदर सिंह की कोर्ट में केस पर फैसला आया है।यह था मामलाजानकारी अनुसार 14 मई 2016 की दोपहर तत्कालीन SHO सुभानपुर सुखपाल सिंह को चौकी नडाला इंचार्ज ASI दविंदरपाल ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की कार PB -10 CJ 8969 में सवार 3 युवक गन पाइंट पर दो महिलाओं से मोबाइल फोन, टोप्स व रुपए लूट कर भागे हैं। जिन्हें रोकने पर कार सवार नाका तोड़कर अड्डा सुभानपुर की तरफ आ रहे हैं।इस सुचना पर SHO ने ASI मनजीत सिंह, ASI सुरिंदर सिंह, ASI निर्मल सिंह व पुलिस बल के साथ अड्डा सुभानपुर के नडाला रोड पर बैरिकेडिंग करके नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान लूट करने वाली कार आती दिखाई दी। ASI सुरिंदर सिंह और HC हरपाल सिंह ने उन्हें रुकने की इशारा किया। कार सवारों ने कार रोकने की बजाय कार दोनों पुलिस वालों पर चढ़ा दी। जिसमें सुरिंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि हरपाल सिंह जख्मी हो गया।नूरपुर लुबाना के पास टकराई कारASI की हत्या करने के बाद कार गांव बूटां कपूरथला की ओर भगा ले गए। जिन्हें पकड़ने के लिए जिले के सभी थानों की पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और आरोपियों की कार लार्ड कृष्णा कालेज की ओर जाती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा जारी रखा तो गांव निजामपुर इलाके गांव नूरपुर लुबाना के समीप आरोपियों की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई। इस पर आरोपी कार वहीं छोड़कर खेतों में घुस गए।खेतों में पुलिस से मुठभेड़पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस कर्मचारियों ने भी फायरिंग की तो आरोपी गांव नुरपुर लुबाना की तरफ भागने लगे तो थाना ढिलवां के तत्कालीन SHO जरनैल सिंह ने घेराबंदी कर दी तो आरोपी फायरिंग करते हुए फिर से खेतों के रास्ते भागते हुए गांव निजामपुर की तरफ आ गए और खेतों में छिप गए। जबकि पुलिस की उनकी छानबीन में जुटी रही।टंकी से लगाई छलांगइसी दौरान आरोपियों गिरफ्तारी से बचने के लिए एक पानी की टंकी पर चढ़ गए, लेकिन जब उन्हें लगा कि उनके पास भागने का कोई रास्ता नहीं है तो उन्होंने टंकी से छलांग ला दी। जिससे आरोपी जख्मी हो गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी तरनतारन, विजयपाल और गुरबाज सिंह वासी खडूर साहिब तरनतारन के तौर पर हुई। इनके पास से पुलिस को कई रिवाल्वर, लूटी हुई सोने की वस्तुएं, मोबाइल और नकदी बरामद हुए। तीनों आरोपी गैंगस्टर हैं और पेशेवर अपराधी हैं।इनको उम्रकैदसरकारी वकील ने बताया कि सेशन जज अमरिंदर सिंह ने आरोपी गैंगस्टरो के वकील तथा मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों, अन्य गवाहों के बयान और दोनों पक्षों के वकीलों की बहस के बाद हत्यारे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, विजय पाल तथा गुरबाज सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई है।