ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से घर पहुंची पुलिस, कर रही पूछताछ

रायपुर।  टूल किट विवाद में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह से पूछताछ करने पुलिस उनके आवास पर पहुंच चुकी है। सिविल लाइन थाना पुलिस सीएसपी नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहुंची।

बता दें कि डाक्‍टर रमन सिंह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा खिलाफ राजधानी रायपुर के सिविल लाइन पुलिस थाने में पिछले दिनों टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने पूर्व सीएम को नोटिस जारी कर 24 मई को दोपहर 12.30 बजे निवास स्थान पर उपस्थित रहने को कहा था। दरअसल पुलिस टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए केस के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि जारी नोटिस में चार बिंदुओं पर पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पूछताछ करने की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लिखित शिकायत में एआईसीसीअनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने का आरोप डा.रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर लगाया था।

आरोप है कि दोनों नेताओं ने अपने अध‍िकारिक टि्वटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटर हेड को शेयर कर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम किया हैं। टीआई ने बताया कि संबित पात्रा से पूछताछ करने के लिए उनके ई मेल आईडी पर नोटिस भेज दिया गया है।

इधरटूल किट मामले में भाजपा नेताओं ने अपने घरों के सामने प्रदर्शन करके कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंहप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जशपुर और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा में प्रदर्शन किया था।

डारमन ने चुनौती दी कि मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहना चाहता हूंएफआइआर करने का इतना ही शौक है तो गिरफ्तार करें। ये क्या हमें डर दिखाएंगेहम तो मांग करते हैं कि हमारे लाखों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करिए।

डारमन ने कहा कि कांग्रेस ने षड़यंत्रकारी दस्तावेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश को बदनाम करने की साजिश की है। यह टूल किट जब जनता के सामने आता हैजो काफी दिनों से चल रहा है। इससे स्पष्ट हो गया कि इस टूल किट से कांग्रेस ने बदनाम करके की साजिश की है। यह राष्ट्र विरोधी कृत्य है। जो ट्वीट करता हैउसके खिलाफ एफआइआर होता है।

डारमन ने चुनौती दी कि हजारों कार्यकर्ताओं ने इसे ट्वीट किया हैउन्हें गिरफ्तार करो। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वह प्रधानमंत्री और देश का अपमान नहीं सहेंगे। एफआइआर करके क्या डर दिखाना चाहते हैं। रमन ने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था कुंभ मेले को सुपर स्प्रेडर बताया जा रहा है। सरकार के पास ताकत है तो गिरफ्तार करें। जहां राष्ट्र की बात होगीजहां स्वाभिमान की बात होगी तो कार्यकर्ता विरोध करेगा।