ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

संक्रमण की कम हुई रफ्तार, राज्य में मिले 3306 मरीज, एम्स में ब्लैक फंगस के 13 नए केस

रायपुर।  राज्य में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 3306 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, 7232 स्वस्थ औऱ 92 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मरीज सूरजपुर में 272, कोरिया में 254, जशपुर में 238, जांजगीर में 225, रायपुर में 152, बिलासपुर में 89, दुर्ग में 97 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।

अब तक राज्य में कुल 9,49,000 मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से 8,78,640 स्वस्थ और 65,775 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, अब तक 12587 लोगों की मौत हो गई है। टीकाकारण की बात करें तो राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के 16164 लोगों को टीका लगा है।

इसमें अंत्योदय के 655, बीपीएल के 4182, एपीएल के 10294 और फ्रंट लाइन वर्कर्स के 1033 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। अब तक राज्य में 7,22,002 लोगों को टीका लग चुका है। इधर ब्‍लैक फंगस के 13 नए मामले सामने आने के बाद एम्स में 101 संक्रमित मिले हैं। वहीं आम्बेडकर अस्पताल में नौ राज्य में कुल 114 से अधिक केस सामने आए हैं।

33 केद्रों में 5614 लोगों को लगा टीका

राजधानी के 33 केंद्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के 5614 लोगों को टीका लगा है। इसमें अंत्योदय के 38, बीपीएल के 744, एपीएल के 4370 और फ्रंट लाइन वर्कर्स के 462 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। पंजीयन की समस्या के चलते अब भी टीकाकारण केन्द्रों में लगातार अव्यवस्थाएं देखी जा रही है। टीका पोर्टल में खामियों की वजह टीकाकरण अब भी प्रभावित हो रहा। सरकार व्यवस्था को लेकर भले ही दवा कर रही हो। लेकिन केन्द्रों में घंटो लाइन लगने के बाद भी टीका नहीं लग पा रहा।

विधायक के सहयोग से बांटे जा रहे आक्सीजन कंसंट्रेटर

रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर और डॉक्टर अजय बेहरा ने मेडिकल सामग्री के वितरण अभियान की शुरुआत की। इस सामग्री में 101 आक्सीजन कंसट्रेटर, पांच हजार भाप मशीन, पांच हजार मास्क और 300 ऑक्सीमीटर थे। रायपुर पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय ने बताया, भाप मशीन, ऑक्सीमीटर और मास्क को अभी कोरोना से पीड़ित परिवारों में बांट दिए जाएंगे।

कोविड केयर में अब तक 280 हुए स्वस्थ

18 अप्रैल से कृति कालेज नरदहा रायपुर में निश्शुल्क कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। अब तक यहां से 280 से ज़्यादा मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। डिस्चार्ज होकर घर जा रहे सभी मरीजों को 10 दिन की दवाइयों की किट के साथ पोस्ट-कोविड चिकित्सक सलाह की भी एक डाक्यूमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है।

कृति कोविड परामर्श क्लिनिक आनलाइन प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाती है। इसमें आप एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम से जुड़ कर अपने सवाल कर सकते हैं और कोरोना से उपचार के उपाय जान सकते है। यह मीटिंग आम लोगों के लिए चालू की गई है और पूरी तरह निश्शुल्क है।

कोरोना मीटर

नए – 3306

सक्रिय – 65775

स्वस्थ – 87864

कुल – 949000

मौत – 12587

आज जांच – 40722

रायपुर में मौत – 12