पिछड़ा वर्ग-ए के लिए पंच, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य का पद किया जाएगा आरक्षित
हिसार: DC उत्तम सिंहपंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण का ड्रा 16 सितंबर को हिसार जिला प्रशासन ने पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सुझाव पर हरियाणा सरकार ने पंचायती चुनाव में BCA वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया था। इसलिए नोटिफिकेशन के बाद अब जिला प्रशासन हिसार ने पंचायतों के ड्रा निकालने की प्रकिया शुरू कर दी है।DC उत्तम सिंह ने बताया कि हिसार उपमंडल के खंडों की पंचायतों में से पंच, सरपंच, पंचायत समिति हिसार के सदस्य पद हेतु पिछड़ा वर्ग-(ए) (BC-ए) के पदों के लिए आरक्षण का ड्रा 16 सितंबर को SDM हिसार के कार्यालय में किया जाएगा। 16 सितंबर को खंड हिसार-प्रथम का ड्रा प्रात: 9 से 11 बजे, खंड हिसार द्वितीय का 11 से दोपहर 1 बजे, खंड आदमपुर का 2 से 4 बजे तथा खंड अग्रोहा का 4 से 6 बजे तक किया जाएगा।20 सितंबर को जिला परिषद का ड्राजिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं DC उत्तम सिंह ने बताया कि जिला परिषद हिसार के 30 वार्डों के आरक्षण का ड्रा 20 सितंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में किया जाएगा। DC ने बताया कि जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण का ड्रा पहले 13 सितंबर को किया जाना था, परंतु प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। अब आरक्षण की कार्रवाई 20 सितंबर को ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से की जाएगी।हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 5, हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम 1994 की धारा 120, हरियाणा पंचायती राज अधिनियम संशोधन की अधिसूचना तथा महानिदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग की नवीनतम जारी हिदायतों के अंतर्गत आरक्षण का ड्रा निकाला जाएगा। इच्छुक जन साधारण व्यक्ति आरक्षण/लाट की प्रक्रिया को उपस्थित होकर देख सकते हैं।