ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

वाहनों की नई सीरिज के सिर्फ 38 नंबरों पर लगी बोली, 1 नंबर के लिए इंतजार

भोपाल । परिवहन विभाग द्वारा पिछले माह से शुरू की गई वीआईपी नंबरों की नीलामी की नई व्यवस्था में अब हर सप्ताह नंबरों की नीलामी की जा रही है। नई व्यवस्था के तहत आज नीलामी का आखिरी दिन है। इस बार की नीलामी में नंबरों की नई सीरिज के शामिल होने के कारण सभी नंबर उपलब्ध हैं, लेकिन अब तक इसे लेकर लोगों का उत्साह नजर नहीं आ रहा है। सबसे पसंदीदा 0001 नंबर के लिए अब तक सिर्फ एक ही आवेदक सामने आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक और भी आवेदक सामने आएंगे और इस नंबर के लिए कड़ा मुकाबला होगा, जिससे इस नंबर के ऊंची कीमत पर बिकने की उम्मीद है। परिवहन विभाग ने 1 अगस्त से प्रदेश में केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर काम शुरू कर दिया है। इस पोर्टल पर वीआईपी नंबरों की नीलामी 22 अगस्त से शुरू की गई। नई व्यवस्था में पहले की अपेक्षा कई बदलाव भी किए गए हैं। इसके तहत सभी वाहनों के लिए अब एक ही सीरिज लागू कर दी गई है, वहीं नीलामी हर 15 दिन के बजाय हर सप्ताह की जा रही है। नीलामी सोमवार से शुरू होकर गुरुवार शाम को खत्म होती है। सोमवार से नीलामी में वाहनों के नंबरों की नई सीरिज एमपी09-जेडसी को शामिल किया गया है। उम्मीद है कि इस सीरिज के नंबरों की ऊंची बोली लगेगी, लेकिन सुबह तक 0001 के लिए सिर्फ एक आवेदक सामने आया है। वहीं कुल 38 नंबरों पर बोली लगी है। इनमें से सिर्फ दो नंबर 0009 और 0021 के लिए ही दो आवेदक सामने हैं, बाकी सभी नंबरों पर एक-एक आवेदक ने भी न्यूनतम कीमत की बोली लगाई है। पांच बजे तक नीलामी चलेगी और आखिरी 10 मिनट में किसी नंबर पर बोली आने पर नीलामी को कुल चार घंटे के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा।

शिकायत के बाद अलर्ट पर अधिकारीनए सिस्टम से नीलामी शुरू होने पर पहली बार 25 सितंबर को जब 0001 को नीलाम किया जा रहा था तो आखिरी समय में एक आवेदक ने शिकायत की थी कि वे चाहकर भी इसके लिए ऊंची बोली नहीं लगा पा रहे थे। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों को की थी, लेकिन तब बोली के लिए सिर्फ पांच मिनट का समय मिलने के कारण कोई कुछ नहीं कर पाया था। इसे देखते हुए आखिरी समय में बोली के लिए 10 मिनट का समय कर दिया गया है और सभी अधिकारी भी अलर्ट पर हैं।