भाजपा और कांग्रेस के बागी भी मैदान में, पार्टी प्रत्याशियों को होगा नुकसान
बुरहानपुर, नगर पालिका परिषद नेपानगर के 24 वार्डों में अधिकृत प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय मैदान में हैं भाजपा के सात बागी मैदान में होने से उसे बड़ा झटका लगने की उम्मीद की जा रही है मजे की बात यह है कि सांसद प्रतिनिधि प्रवीण काटकर की पत्नी सरला काटकर वार्ड क्रमांक 21 से निर्दलीय के रूप में मैदान में है जबकि प्रवीण काटकर ने अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है नेपानगर के इस चुनाव में फिर एक बार भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आती दिखाई दे रही है भाजपा इन बागियों पर चाहे जो कार्यवाही करें परंतु चुनाव मैदान में तो नुकसान उठाना माना जा रहा है टिकट की चाह में 14 बागी मैदान में थे परंतु भाजपा के बड़े नेताओं के मान मुनव्वल के बाद सात बागियों ने अपने नाम वापस ले लिए लेकिन सातअभी बागी के रूप में मैदान में डटे हैं बागियों के रूप में कांग्रेश के भी दो बागी मैदान में हैं उन्हें भी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने समझाया लेकिन अपनी जिद पर अडे रहकर अधिकृत प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाएंगे कांग्रेश के मुकाबले भाजपा को इन बागियों से बड़ा नुकसान होगा जहां भाजपा और कांग्रेस के बागी अधिकृत प्रत्याशियों को नुकसान देंगे वही आप पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी नेपानगर के इस निकाय चुनाव में जहां अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगाएगी वही कांग्रेश नए तेवर के साथ चुनाव मैदान में है वह भी सत्ता हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी समय कम और प्रचार गति पकड़ रहा है अब ऐसे में इस चुनाव का वोट किस करवट बैठेगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेश के मुकाबले भाजपा को बागीओं से बड़ा नुकसान होगा।