अब मेट्रो में नहीं होगी कॉल ड्रॉप की समस्या
मेट्रो सफर के दौरान यात्रियों को बार-बार कॉल ड्रॉप का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो खराब नेटवर्क वाले स्टेशनों पर मोबाइल टावर लगाएगी। इसके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। एलिवेटेड कॉरिडोर पर ऐसे 20 स्टेशन और डिपो को चिह्नित किया गया है। इसमें कश्मीरी गेट, तीस हजारी, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, कालकाजी मंदिर, दिलशाद गार्डन के अलावा फरीदाबाद में पड़ने वाला राजा नाहर सिंह, संत सूरदास और नोएडा का ओखला पक्षी अभयारण्य समेत कुल 20 जगहें शामिल हैं।मेट्रो सूत्रों की मानें तो मोबाइल टावर लगाने से ना सिर्फ दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मोबाइल कॉल ड्रॉप की समस्या हल होगी। यह मोबाइल टावर स्टेशनों के 8 वर्गमीटर के दायरे में पार्किंग स्थल, प्रवेश या निकास गेट के आस-पास लगाया जाएगा। मेट्रो डिपो के अंदर यह दो जगहों पर लगाए जाएंगे।