श्रावस्ती में मुख्य मार्गों पर बहने लगा पानी, जलस्तर खतरे के निशान से 45 सेमी ऊपर
श्रावस्ती में 4 दिन से जारी बारिश से पानी रास्तों में पहुंच गया है।श्रावस्ती जनपद में लगातार 4 दिनों से हो रही बरसात और नेपाल के पहाड़ी इलाकों से आए पानी ने राप्ती नदी के जलस्तर को बढ़ा दिया है। बताते चलें कि राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है। इसके चलते कई मार्गों पर पानी बह रहा है। हालांकि जो जलस्तर है वह धीरे-धीरे नीचे आ रहा है।इसके चलते जिन मार्गों पर पानी का बहाव चल रहा है वह भी धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन यदि फिर से बरसात हुई तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसको लेकर पूरे तरीके से बाल चौकियां और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड़ पर हैं। वहीं राप्ती नदी के मुहाने पर बसे निचले इलाकों में थोड़ा-बहुत गांव के बाहर पानी पहुंच गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है।लगातार बारिश से राप्ती नदी का पानी रास्तों में बह रहा है।बारिश से मौसम हुआ सुहावनाश्रावस्ती जनपद में लगातार कई दिनों से रुक-रुककर बरसात और तेज हवाओं के चलते जहां मौसम काफी सुहावना हो गया। वहीं किसानों की जो फसल थी उसमें भी सिंचाई हो गई लेकिन लगातार बरसात के चलते और पहाड़ी क्षेत्रों से आए पानी ने अब राप्ती के किनारे बसे गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि गांव तक जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर पानी पहुंचने लगा है।लगातार बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है।खतरे का निशान किया पारवहीं, राप्ती नदी का जलस्तर है वह खतरे के निशान को पारकर 50 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। हालांकि घटते-बढ़ते जलस्तर पर संबंधित अधिकारी नजर बनाए हुए हैं और लोगों से पानी भरने पर सुरक्षित स्थान की तरफ निकलने की भी बात कही गई है। आपको बताते चलें कि जलस्तर पर आने से जमुनहा क्षेत्र के दर्जनों गांव के मार्ग प्रभावित हुए हैं। वहीं सिरसिया क्षेत्र के भी मुख्य मार्गों पर पानी पहुंच गया है।