स्कूल,शिक्षा, रोजगार बचाओ समिति ने शहर में किया प्रदर्शन; लघु सचिवालय पर सौपेंगे ज्ञापन
हिसार: स्कूल बंद करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बच्चे।चिराग योजना एंव न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लेकर स्कूल,शिक्षा,रोजगार बचाओ संघर्ष समिति, हिसार के बैनर तले आज हिसार में विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति के सदस्य एचएयू यूनिवर्सिटी के पार्क में इक्ट्ठे हुए। स्कूली बच्चे और युवा हाथों में बैनर लिए हुए है, जिस पर लिखा है कि हरियाणा सरकार जवाब दो, कहां है रोजगार। शिक्षा है अधिकार, बंद करो इसका व्यापार जैसे पोस्टर हाथ में लिए हुए थे।इस मौके पर मास्टर विजय ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों को मर्जीकरण के नाम बंद किया जा रहा है। सरकार को टीचर्स की कमी को पूरा करना चाहिए न कि सरकारी स्कूल बंद करने चाहिए। हमारी मांग है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2021 को रद्द करने, एचटेट पास युवाओं को रोजगार दिया जाए। सरकार ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के नाम पर खतरनाक एक्ट पास किया है, यह गलत काम किया है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।