मोदी ने गरीबों को दिया बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
देवरिया: फीता काटकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठीदेवरिया में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज सभी ब्लाकों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरित किया गया। इसी के तहत शहर के चकियवा ढाला स्थित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर सांसद ने कहा कि भाजपा हमेशा समाज की चिंता करती है।इसलिये पूरे वर्ष भर कार्यकर्ता विभिन्न आयोजनों के माध्यम से हमेशा लोगों के बीच बने रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से गांधी जयन्ती तक सेवा पखवाड़ा के रूप भाजपा के कार्यकर्ता समाज के हित मे कई आयोजन कर रहे हैं।गौरी बाजार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में पोलियो ड्राप पिलाने के बाद नमो प्रदर्शनी का अवलोकन करते एमएलसी डा. रतन पाल सिंहएमएलसी ने गौरी बाजार तो प्रमुख प्रतिनिधि ने बैतालपुर में किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से महात्मा गांधी के जयन्ती तक भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गौरी बाजार ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जिसका शुभारंभ विधान परिषद के सदस्य डॉ0 रतन पाल सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है।अन्य दलों की सरकारों ने स्वास्थ्य क्षेत्र को एकदम बदहाल कर दिया था।वहीं बैतालपुर ब्लाक परिसर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के बाद प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नयी गाथा लिख रहा है।आज भारत विश्व मे एक नयी उँचाई को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छू रहा है।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, प्रमोद शाही, अनुपम सिंह, कृष्णनाथ राय, वैभव सिंह, डा.बीएन गिरी,आदित्य सिंह,विजय सैनी,वीरेंद्र मद्देशिया,दिनेश पांडेय,विनय जायसवाल, रणविजय सिंह,राम अवतार जायसवाल,करम चन्द निषाद, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,अनिल मणि,राजेश निषाद,आनन्द मणि,नील रतन जायसवाल,सुनील बरनवाल,हिमांशु शेखर सिंह,अमित सिंह,मनोज सिंह आदि रहे।