ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

हड़ताल के दूसरा दिन भी घरों से नहीं निकले संविदा स्वास्थ्यकर्मी

भोपाल। संविदाकर्मियों की हड़ताल का मंगलवार दूसरा दिन है। अधिकारियों की मानने की कोशिशों के बावजूद सुबह 10 बजे तक 75 से 80 फीसद कर्मचारी अस्पताल व टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंचे हैं। नियमित कर्मचारियों के उपर दबाव आ गया है। जेपी और हमीदिया अस्पताल के वार्ड खाली है। 20 फीसद नर्से ही काम कर रही हैं। भर्ती मरीजों को सुबह की शिफ्ट में जो इंजेक्शन लगने थे और दवाईयां दी जानी थी उसमें देरी हो गई है।

शहर से लेकर जिलों तक में टीकाकरण केंद्रों पर एक या दो कर्मचारी होने के कारण टीकाकरण प्रभावित है। लोगों को अधिक समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। दवा वितरण केंद्रों का भी यही हाल है। हमीदिया अस्पताल में जहां दो कर्मचारी दवा बांटते हैं वहां सुबह 10 बजे तक एक ही कर्मचारी ने दवा बांटी है।

अधिकारी सुबह से कर रहे मिन्नते, टीकाकरण तो करवा दो

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की माने तो मंगलवार सुबह से उनके पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र इकाई के कुछ अधिकारियों के कॉल आ रहे हैं। वे एक ही बात कह रहे हैं कि टीकाकरण करवा दो, फिर हड़ताल पर चले जाना। अधिकारियों की यह बात हड़ताल संविदाकर्मी मानने को तैयार नहीं है।

सोमवार की चर्चा के बाद, मंगलवार कोई बात नहीं

सोमवार हड़ताल का पहला दिन था। अधिकारियों ने हड़ताल स्थगित कराने की पूरी कोशिशें की। सुबह मिशन के अपर संचालक डॉ. पंकज शुक्ला, फिर एमडी छवि भारद्वाज और शाम को अपर मुख्य सचिव ने कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की। सबने कहा, कि मांगे तो उचित है लेकिन अभी रूकना पड़ेगा। शासन स्तर से बातचीत करके हल निकालेंगे। इस तरह पहले दिन बात नहीं बनी है। सोमवार सुबह 10 बजे तक शासन स्तर से कर्मचारियों की कोई बात नहीं हुई है

संघों ने बताई हड़ताल की ये वजह

— संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार की 2018 की नीति के अनुरूप नियमित पदों के सामान 90 फीसद वेतन नहीं दे रहे।

— सरकारी भर्तियों में 20 फीसद आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।

— निकाले गए संविदा कर्मियों को बहाल नहीं किया।

— सपोर्ट स्टॉफ की सेवाएं 12 साल तक संविदा पर ली। 2019 से आउटसोर्स एजेंसी को दे दी। वह शोषण करा रही है।

— सरकार ने 2018 में जो संविदा नीति लागू की, उसका अधिकारी पालन नहीं करवा पा रहे हैं।