पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में शुरू हुआ टीकाकरण, संदेहापस्द स्थिति वाले गोवंश का कर रहे उपचार
शाजापुर : इन दिनों लंपी वायरस का प्रकोप शाजापुर की गायों पर देखा जा रहा है। अच्छी बात यह है कि जिले में एक भी गाय या गोवंश पर इस बीमारी का असर नहीं मिला है। यह बीमारी जिले में न फैले, इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग सतर्कता बरतते हुए पशुओं का टीकाकरण करवा रहा है।राजस्थान में लंपी वायरस बीमारी का प्रकोप छाया था, तो एमपी के कुछ जिलों में भी इस वायरस का असर देखने को मिला। जिले में यह बीमारी यहां न फैले इसके लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने पशु हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।इधर, पशु चिकित्सा विभाग भी पशुओं का टीकाकरण का कार्य कर रहा है। ताकि यह बीमारी यहां पैर न पसार सके। अभी तक पशु चिकित्सकों ने सैकड़ों पशुओं का टीकाकरण कर लिया है। वहीं गोशालाओं का भी भ्रमण कर वहां टीकाकरण से छूटे हुए पशुओं को टीका लगाया जा रहा है।सस्पेक्टेड पशुओं का किया उपचार, हुए तंदुरूस्तजिले का भ्रमण कर रहे पशु चिकित्सक डॉ. एसके श्रीवास्तव और डॉ. सिंघल ने बताया कि गांवों का भ्रमण लगातार किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई पशु इस बीमारी से संक्रमित नहीं पाया गया है। कुछ गायों में इस बीमारी के लक्षण जरूर दिखाई दिए थे, लेकिन उनके बीमारी की पुष्टि नहीं हुई। उन्हें भी जरूरी उपचार दिया जा चुका है और अब वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।चिकित्सकों की टीम कर रही भ्रमणफिलहाल पशु हाट बाजार पर प्रतिबंध है, लेकिन जहां कहीं भी पशुओं का झुंड दिखाई देता है। चिकित्सक उनकी जांच करते हैं। अभी तक सैकड़ों पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। पशु चिकित्सक डॉ. श्रीवास्तव, डॉ. सिंघल, डॉ. सिंह जिले में भ्रमण कर पशुओें की नब्ज टटोल रहे है।