GNDU में विद्यार्थियों ने निकाला मार्च, पंजाब सरकार से इंसाफ की उठाई मांग
अमृतसर: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स के लिए इंसाफ की मांग करते स्टूडेंट्स।पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना की आग राज्य की अन्य यूनिवर्सिटीज तक भी पहुंचना शुरू हो गई है। अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के स्टूडेंट्स ने सोमवार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स के लिए इंसाफ की मांग की है। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स ने इस दौरान बैनर पकड़ GNDU कैंपस में मार्च भी निकाला।गौरतलब है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 60 के करीब महिला स्टूडेंट्स के नहाते हुए के वीडियोज को कैंपस की ही एक छात्रा ने अपने दोस्त को भेज वायरल करवा दिए थे। जिसके बाद से ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर रोष प्रदर्शन हो रहे हैं और पुलिस भी इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं। लेकिन इस घटना के बाद प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटीज में भी रोष प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने सोमवार दोपहर कैंपस के अंदर रोष मार्च निकाला और राज्य सरकार से सभी स्टूडेंट्स को इंसाफ देने की मांग की है। स्टूडेंट्स ने हाथों में बैनर पकड़ सरकार को इस मामले में कड़ा रुख दिखाने की अपील की है।शर्मनाक थी यह घटनास्टूडेंट्स का कहना है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर हुई घटना शर्मनाक करने वाली थी। यह घटना आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर हुई है, लेकिन ऐसा किसी भी यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान में हो सकता है। ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाकर एक उधारण देनी चाहिए, ताकि आगे कोई ऐसा करने की सोच भी ना सके।