सड़कों को दुरुस्त कराने और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग
गाजीपुर: गाजीपुर में भाजपा जखनिया मंडल का प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव से मुलाकात कर जन समस्याओं का निस्तारण की मांग की। उप जिलाधिकारी को व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में पत्रक सौंपा। प्रमोद वर्मा ने कहा कि बारिश की वजह से सड़कें जर्जर हो गई है। उनको दुरुस्त किया जाए। जिससे जखनिया तहसील, ब्लॉक, कोतवाली और बाजार में आने-जाने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है।उन्होंने कहा कि जखनिया स्टेशन वाराणसी-भटनी रेल मार्ग का प्रमुख स्टेशन है। इस क्षेत्र के लोगो के आवागमन की लाइफ लाइन रेल है। यहां से हजारों यात्री सुदूर महानगरों एवं वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और गोरखपुर आते जाते हैं। किन्तु यहां प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से यात्रियों को काफी समस्या होती है।शहीदों की जन्मस्थली है यह इलाकायह क्षेत्र शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भरा पड़ा है। जखनिया क्षेत्र परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद एवं महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय का जन्मस्थली भी है। जितनी संख्या में लोग जखनिया स्टेशन से ट्रेन के द्वारा यात्रा करते हैं, लेकिन जन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। जखनिया स्टेशन वाराणसी-भटनी रेलखंड का कमाऊ स्टेशन होने के बाद भी दुर्व्यवस्था का शिकार है।प्लेटफार्म पर मूलभूत सुविधाओं का अभावयहां प्लेटफार्म पर पानी टंकी पेयजल की व्यवस्था नहीं है, पीपी शेल्टर नाम मात्र के हैं, जिससे यात्रियों को गर्मी बरसात में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नवनिर्मित पार्क कूड़ेदान बन गया है। सर्कुलर एरिया न होने की वजह से स्टेशन के पास अतिक्रमण रहता है। जिससे आम यात्रियों को आने जाने में परेशानी होती है। आरक्षण काउंटर कुछ घंटों के लिए ही खुलता है। प्लेटफार्म के ऊपर कोच डिस्प्ले बोर्ड न होने की वजह से आरक्षित यात्रियों को अपने कोच में चढ़ने में परेशानी होती है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए रेल प्रबंधक वाराणसी, रेल महाप्रबंधक गोरखपुर, केंद्रीय रेलवे मंत्री नई दिल्ली, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के नाम पत्र प्रेषित किया।गाजीपुर में भाजपा जखनिया मंडल का प्रतिनिधि मंडल एडीएम से मिला।ट्रेनों के ठहराव की मांगइसके साथ ही मांग करते हुए कहा कि 22539/22540 मऊ आनंद विहार से द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 19489/19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जखनिया स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए। स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय सुलभ शौचालय के साथ बनाया जाए।ये लोग रहे उपस्थितइस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, मण्डल महामंत्री द्वय धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, अजय विक्रम सिंह, मदन पांडेय, राकेश सिंह, सुदामा यादव सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।