ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कैसे खोलें इंदौर का बाजार, व्यापारियों से ही मांगी सलाह, आचार संहिता का सुझाव

इंदौर। इंदौर शहर को अनलाक करने की तैयारियां होने लगी हैं। सोमवार रात जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। एआइसीटीएसएल दफ्तर के बगीचे में हुई बैठक में 50 से ज्यादा कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कोविड-19 प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह और निगम कमिश्नर ने व्यापारियों से बाजार खोलने पर सुझाव मांगे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन जल्द ही चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने की अनुमति जारी कर सकता है। बैठक के दौरान कुछ कारोबारियों ने सख्त नियमों के बीच जरूरी कारोबार खोलने की अनुमति देने का सुझाव दिया। कुछ कारोबारियों ने सभी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति देने की पैरवी की।

कुछ कारोबारियों ने हवाला दिया कि बीते साल, फिर इस साल लाकडाउन से उनकी माली हालत बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मप्र के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने कहा कि प्रशासन पहले ही एक गाइडलाइन तय कर दे कि कोरोना के केस एक संख्या के पार पहुंचने पर शहर फिर लाकडाउन हो जाएगा। इससे लोग सचेत रहेंगे। उन्होंने उद्योगों से लिए आक्सीजन सिलिंडर लौटाने की मांग भी निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से की। कैट के मोहम्मद पीठावाला ने कहा कि हर बाजार में पुलिस और व्यापारियों की कमेटी बनाई जाए। उस बाजार का अनुशासन और कार्रवाई के अधिकार उसी कमेटी के जिम्मे हो। इल्वा अध्यक्ष इसहाक चौधरी ने कहा कि लोहे के थोक कारोबार को भी खोला जाना चाहिए। बिना लोहे के इंडस्ट्रीज का काम भी रुक रहा है।

सियागंज, सराफा और क्लाथ मार्केट के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। व्यापारियों ने आनलाइन और फोन पर ज्यादा कारोबार करने की सहमति दी। मालवा चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग ने कहा कि नागरिकों के लिए आचार संहिता बनाई जाए और तोड़ने वालों पर सख्ती हो। अहिल्या चेंबर की ओर से कहा गया कि पहले गरीब और मध्यम वर्ग के व्यापारियों और छोटे धंधे वाले का नुकसान न हो ऐसे निर्णय लिए जाएं।

इंदौर शहर को सुरक्षित रखते हुए व्यापार चले

मंत्री सिलावट ने कहा, शासन-प्रशासन का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियां रोकना नहीं है। शहर को सुरक्षित रखते हुए व्यापार चलता रहे, इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 1 जून के पहले सीमित व्यापारिक गतिविधियों को तय तरीके से संचालन की अनुमति के आदेश जारी हो सकते हैं।