कस्टडी में संविदाकर्मी की मौत के आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग, हड़ताल का ऐलान
गोंडा: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस कस्टडी में हुई संविदा कर्मी देव नारायण यादव की मौत के मामले में सम्मिलित सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।अपने साथी की मौत पर नाराज बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने जिला बिजली निगम के जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।नाराज विद्युत कर्मचारियों की मांग है कि संविदा कर्मी की ड्यूटी के दौरान थाने में बुलाकर मारने में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर 302 के तहत मुकदमा लिखा गया और पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए और उनके वेतन से काटकर 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। नहीं तो यह प्रदर्शन और विरोध चलती रहेगी।कल सस्पेंड हुए थे 8 पुलिसकर्मीबीते दिनों पुलिस कस्टडी में विद्युत कर्मी देवा यादव की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़ हुई थी। पुलिस ने इसमें कुछ विद्युत कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक ने पहले ही प्रभारी निरीक्षक और एसओजी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए 302 का मुकदमा लिखवा दिया था। कल 8 और संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करके उन को सस्पेंड कर दिया गया है।बिजलीकर्मियों की तरफ से सौंपा गया मांगपत्र।बोले- बर्खास्तगी पर बंद शांत होगा गुस्साप्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस लगातार धमकी दे रही है कि वहां मुकदमा लिखा गया है। अब आंदोलन खत्म करो। मध्यांचल विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों ने पहले ही एक मांग पत्र अधिकारियों को भेज दिया था लेकिन उसके बाद भी हम लोगों की मांग नहीं मानी गई, जिसके बाद आज हम लोगों ने धरना शुरू किया है। कल हम लोग कार्य बहिष्कार करके पूर्ण रूप से धरने पर बैठेंगे।